IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ सबसे सस्ते तो पैट कमिंस महंगे, यहां जानें सभी 10 कप्‍तानों की कीमत

IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ सबसे सस्ते तो पैट कमिंस महंगे, यहां जानें सभी 10 कप्‍तानों की कीमत
फोटो शूट के दौरान आईपीएल 2024 के सभी 10 टीमों के कप्‍तान

Highlights:

IPL 2024 Captain price: ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के सबसे सस्‍ते कप्‍तान हैं

Ruturaj Gaikwad: गायकवाड़ को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया

IPL 2024 Captain Price: आईपीएल 2024 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नए कप्‍तान की अगुआई में उतरेगी. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में एमएस धोनी का दौर खत्‍म हो गया है. धोनी ने सीजन के आगाज से ठीक पहले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्‍तानी सौंपी. गायकवाड़ आईपीएल 2024 के सबसे सस्‍ते कप्‍तान भी हैं. वही इस सीजन के सबसे महंगे कप्‍तान ऑस्‍ट्रेलियाई को अपनी अगुआई में वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले पैट कमिंस हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई करेंगे.

 

यहां जानें आईपीएल के 17वें सीजन के सभी कप्‍तानों की कीमत

 

टीम कप्‍तानकीमत (करोड़  रुपये)
चेन्‍नई सुपर किंग्‍सऋतुराज गायकवाड़6
मुंबई इंडियंसहार्दिक पंड्या15
लखनऊ सुपर जायंट्सकेएल राहुल17
दिल्‍ली कैपिटल्‍सऋषभ पंत16
कोलकाता नाइट राडर्सश्रेयस अय्यर12.25 
सनराइजर्स हैदराबादपैट कमिंस20.50
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुफाफ डु प्‍लेसी7
पंजाब किंग्‍सशिखर धवन8.25
राजस्‍थान रॉयल्‍स संजू सैमसन14
गुजरात टाइटंसशुभमन गिल8

 

पंड्या को किया था ट्रेड


पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ऑक्‍शन से पहले हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से 15 करोड़ रुपये की ऑल कैश डील में ट्रेड किया था. पंड्या की कप्‍तानी में गुजरात ने अपने डेब्‍यू सीजन में खिताब जीता था. जबकि अगले सीजन टीम को फाइनल में पहुंचाया था, मगर इसके बावजूद वो आईपीएल 2024 के सबसे महंगे कप्‍तान नहीं बन पाए. उनके आगे पैट कमिंस, केएल राहुल और ऋषभ पंत है. पंत भी इस सीजन दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान के रूप में मैदान पर वापसी करेंगे. दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में बाल-बाल बचने के बाद चोट की वजह से वो पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे.

 

गायकवाड़ को किया था रिटेन

गायकवाड़ की बात करें तो दिसंबर 2018 में चेन्‍नई ने उन्‍हें आईपीएल 2019 के लिए ऑक्‍शन में खरीदा था. साल 2021 में 635 रन बनाकर उन्‍होंने ऑरेंज कैप जीता था. वो इमर्जिंग प्‍लेयर ऑफ द ईयर रहे थे. साल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम 2022 आईपीएल ऑक्‍शन में मिला. फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें  6 करोड़ रुपये में रिटेन किया और अब वो चेन्‍नई की कप्‍तानी करते नजर आएंगे. गायकवाड़ चेन्‍नई के चौथे कप्‍तान हैं.  

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम में बड़ा बदलाव, मुंबई के चैंपियन खिलाड़ी ने एडम जम्‍पा को किया रिप्‍लेस

बड़ी खबर : IPL 2024 में सूर्यकुमार यादव की मुंबई इंडियंस के लिए कब होगी वापसी? सामने आई अपडेट

IPL 2024, CSK vs RCB Predicted Playing XI: गायकवाड़ की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में दो बदलाव तो बेंगलुरु की बॉलिंग पर नजर, जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन