LSG vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई को उसके घर में 20 रन से हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को फिर से लखनऊ के सामने उसके घर में आठ विकेट से करारी हार मिली. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए लेकिन उसके गेंदबाज विकेट नहीं ले सके और लखनऊ ने आसानी से 19 ओवर में ही चेज को हासिल कर डाला. जिससे मिलने वाली हार के बाद चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ का दर्द बाहर आया.
ऋतुराज गायकवाड़ का दर्द आया बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स से मिलने वाली हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा,
हमने अंत में फिनिश अच्छा किया लेकिन इससे अधिक का स्कोर बना सकते थे. मेरे ख्याल से पावरप्ले के बाद हम मिडिल में 14-15 ओवर तक अच्छा नहीं खेल सके और लगातार विकेट गिरते चले गए. जिससे कहीं न कहीं 10 से 15 रन कम बने. बल्लेबाजी करना मुश्किल था लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम से हमें अतिरिक्त बल्लेबाज भी मिला. बाद में ओस आने से मेरे ख्याल से 180 से 190 का स्कोर बेहतरीन होता.
वहीं गायकवाड़ ने आगे गेंदबाजी को लेकर कहा,
पावरप्ले में गेंदबाजी को हमें बेहतर करना होगा. जिससे विरोधी टीम को शुरुआत में बैकफुट पर धकेल सके. अगर पावरप्ले में विकेट मिलता है तो फायदा होता है. अच्छी बात ये है कि हमें दुबारा फिर इसी टीम के साथ अपने घर में अब खेलना है. जिसमें होमवर्क करके वापसी करना चाहेंगे.
लखनऊ ने दर्ज की दमदार जीत
वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों में दो छक्के से 28 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि जडेजा ने भी 40 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 57 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने आईपीएल 2024 सीजन में ओपनिंग में अभी तक की सबसे बड़ी 134 रनों की ओपनिग साझेदारी से चेन्नई को हार की तरफ धकेल डाला. राहुल ने 53 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 83 रन तो क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 54 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें :-