PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस के सामने 193 रनों के चेज में जब पंजाब किंग्स के 14 रन पर 4 विकेट गिर गए थे. उसके बाद किसी को यकीन नहीं था कि पंजाब की टीम मैच के इतने करीब जा सकेगी. इतना ही नहीं पंजाब के लिए नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करने आए आशुतोष शर्मा जब शॉट्स लगा रहे थे तब लगने लगा था कि मुंबई मैच हार चुकी है. लेकिन आशुतोष अहम समय पर आउट हुए जिससे मुंबई ने 9 रन से मैच को अपने नाम कर डाला. इस तरह आशुतोष की 7 छक्कों वाली चौतरफा पारी देखकर फैंस उन्हें मिनी सूर्या का तमगा देने लगे. जिस पर खुद सूर्यकुमार यादव ने करारा जवाब दे डाला.
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?
पंजाब किंग्स के जब 14 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. उसके बाद शशांक सिंह ने 41 रन बनाए. जबकि इसके बाद नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करने वाले आशुतोष ने मैदान के चारों तरफ रन बरसाते हुए 28 गेंदों में दो चौके और सात छक्के से 61 रन की तूफानी पारी खेली. जिसके बाद जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने आशुतोष शर्मा को लेकर कहा,
मुझे नहीं लगता कि वह मिनी सूर्या है, मेरे ख्याल से उसने अपनी स्किल का दमदार प्रदर्शन किया है. उस पल में जब आप इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं तो आपको यकीन होने लगता है कि आप मैच जिता सकते हैं. मेरी भी मानसिकता यही होती है कि मैं टीम के लिए मैदान में जाऊं और गेम चेंजिंग पारी खेलूं. उसने यही करने का इरादा दिखाया और उसकी बल्लेबाजी देखकर मुझे काफी मजा आया. हालांकि मैं यह नहीं कह सकता कि वह हमे मैच हराए लेकिन हां उसने काबिले तारीफ़ बल्लेबाजी की है.
सूर्यकुमार ने आगे कहा,
जब पंजाब के 14 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, उसके बाद मुझे लगा कि आराम करने का समय आ गया है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा उनके निचले क्रम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की, जब आशुतोष ने गुजरात के खिलाफ बैटिंग की थी. तभी पहली बार मैंने शशांक और आशुतोष को मैसेज किया था. मै उन दोनों से नियमित बात करता हूं और उनकी मानसिकता को अच्छे से समझता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह दोनों इसी तरह से खेलेंगे और अपना स्टाइल नहीं बदलेंगे.
ये भी पढ़ें :-