RR vs LSG, Sanju Samson Record : आईपीएल के पिछले कुछ सीजन यानि साल 2020 से संजू सैमसन का बल्ला राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मुकाबले में जमकर गरज रहा है. संजू सैमसन ने साल 2020 आईपीएल सीजन से लेकर साल 2024 आईपीएल सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के लिए हर एक सीजन के पहले मैच में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जैसे ही उन्होंने 80 रन का आंकड़ा पार किया. वह एबी डिविलियर्स के ख़ास क्लब में शामिल हो गए.
संजू ने उड़ाए 6 छक्के
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए लखनऊ के खिलाफ पहले मैच में दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. संजू ने 52 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के से 82 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें लखनऊ का कोई भी गेंदबाज अंत तक आउट नहीं कर सका. जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 193 रन बनाए. जबकि इस दौरान संजू सैमसन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.
एबी डिविलियर्स के क्लब में बनाई जगह
संजू सैमसन ने जैसे ही 80 से अधिक रन की पपरी खेली वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार बिना सलामी बल्लेबाज के 80 से अधिक रन की पारी सबसे ज्यादा बार खेलने वाले एबी डिविलियर्स के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए. जबकि इस मामले में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना की भी बराबरी कर डाली.
आईपीएल में सर्वाधिक 80+ स्कोर (गैर-सलामी बल्लेबाज) :-
9- एबी डिविलियर्स
7 - संजू सैमसन*
7- सुरेश रैना
4- श्रेयस अय्यर
4 - ग्लेन मैक्सवेल
4 - डेविड मिलर
4-मनीष पांडेय
आईपीएल में साल 2020 से लेकर अभी तक राजस्थान रॉयल्स के लिए हर सीजन पहले मैच में संजू सैमसन ने किया धमाका. उन्होंने लगातार पांचवीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया.
2020 से आईपीएल सीज़न के अपने पहले मैच में संजू सैमसन का प्रदर्शन:-
74(32) बनाम चेन्नई 2020
119(63) बनाम पंजाब 2021
55(27) बनाम हैदराबाद 2022
55(32) बनाम हैदराबाद 2023
ये भी पढ़ें :-
RR vs LSG मैच में आफतों की बारिश, पहले स्पाइडर कैम फिर जिंग बेल खराब, आधे घंटे में हो सके 4 ओवर