Sanju Samson : आईपीएल 2024 सीजन में कप्तानी और उसके बाद धमाकेदार बल्लेबाजी से संजू सैमसन ने सभी का दिल जीता. संजू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के करीब है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी संजू ने 46 गेंदों में 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे प्रभावित होकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने उन्हें मास्टर-ब्लास्टर बता डाला.
संजू सैमसन हैं मास्टर ब्लास्टर
संजू सैमसन ने 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने अकेले मोर्चा संभाला और 46 गेंदों में आठ चौके व छह छक्के से 86 रनों की पारी खेली. अहम समय में संजू सैमसन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए और इस पर काफी हंगामा भी हुआ. जिससे दिल्ली की टीम 20 रन से जीत मिली लेकिन संजू सैमसन की बल्लेबाजी के मैथ्यू हेडन कायल हो गए और उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान कहा,
संजू सैमसन ड्रीम बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के सामने 46 गेंद में 86 रन बनाए और वह बार-बार अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान मास्टर ब्लास्टर अंदाज में नजर आए. उन्होंने स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को काफी अच्छी तरीके से हैंडल किया है.
मैथ्यू हेडन ने आगे संजू सैमसन को लेकर कहा,
वह जिस तरह से अपनी पारी खेलता है, उसके पास ताकत है और खेल में आत्मविश्वास भी है. लेकिन ताकत ही टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी चीज होती है. मेरे ख्याल से उसे बस अंत में थोड़े भाग्य की जरूरत होती है.
471 रन ठोक चुके हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक वह 11 मैचों में 67.29 की दमदार औसत और 163.54 के स्ट्राइक रेट से 471 रन ठोक चुके हैं. इतना ही नहीं आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में चुना गया है. जिसमें वह भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
संजू सैमसन के फैसले पर घिरे थर्ड अंपायर को पूर्व इंग्लिंश कप्तान और साथी ने लताड़ा, बोले- दोस्त हैं मेरे पर वो बहुत...
IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल