RR vs PBKS: संजू सैमसन को टीम में नहीं मिल रहे मैच जिताने वाले खिलाड़ी, लगातार 4 हार के बाद बोले- हमें जरूरत है जो...

RR vs PBKS: संजू सैमसन को टीम में नहीं मिल रहे मैच जिताने वाले खिलाड़ी, लगातार 4 हार के बाद बोले- हमें जरूरत है जो...
संजू सैमसन के नेतृत्व में दूसरी बार राजस्थान प्लेऑफ में पहुंची है.

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स लगातार चार मैच आईपीएल 2024 में गंवा चुकी है.

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जा चुकी है.

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 में लगातार चौथा मैच हार गई. पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में उसने 144 का स्कोर बनाया. इसे उसके बॉलर्स बचा नहीं सके और सात गेंद बाकी रहते टीम हार गई. इस नतीजे के बाद ऐसा लगा कि कप्तान संजू सैमसन मैच विजेता खिलाड़ियों की कमी से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब टूर्नामेंट अपने अंत की तरफ है तब टीम में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है तो हाथ उठाकर कहे कि वह मैच जिताएगा. उन्होंने कहा कि अब निजी तौर पर खिलाड़ियों को अपने खेल को ऊपर उठाने की जरूरत है.

 

RR vs PBKS IPL 2024 Scorecard

 

राजस्थान रॉयल्स पिछले चार मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स. चेन्नई सुपर किंग्स और अब पंजाब किंग्स से हार चुकी है. उसका आखिरी लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है जो 19 मई को होना है. इससे पहले सैमसन चाहते हैं कि खिलाड़ी अब जिम्मेदारी उठाएं और टीम को जीत दिलाए. उन्होंने कहा,

 

जब आप टूर्नामेंट के अंत की तरफ जा रहे होते हैं तो हमें कोई ऐसा चाहिए जो हाथ उठाए और कहे कि मैं टीम को मैच जिताने जा रहा हूं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं. हम सब कोशिश कर सकते हैं. यह टीम खेल है. लेकिन इस समय हमें जरूरत है कि निजी तौर पर खिलाड़ी आगे आएं.

 

सैमसन बोले- टीम ने 15-20 रन कम बनाए

 

सैमसन ने गुवाहाटी की पिच को लेकर कहा कि उनकी टीम 15-20 रन कम बनाएं. यह विकेट 140 के आसपास का नहीं था. यहां पर 160 के करीब रन बनाने चाहिए थे. उनकी टीम उम्मीद कर रही थी कि विकेट बेहतर होगा. राजस्थान ने रन कम बनाए और वहीं पर टीम हार गई. सैमसन ने साथ ही कहा कि अगर उनके पास बॉलिंग में एक विकल्प और होता तो बेहतर होता. पांच गेंदबाजों के साथ थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन वे अब इसके आदी हो चुके हैं और उनके पास पांच कमाल के बॉलर हैं. तीन साल से वे इनके साथ खेल रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

'विराट ने हमें कई बार तोड़ा, वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दिमाग में घुसे हुए हैं', पाकिस्तान के दिग्गज को सता रहा भारतीय सुपरस्टार का डर
नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर थ्रो के साथ जीता फेडरेशन कप गोल्ड मेडल, डीपी मनु को मिली चांदी तो किशोर जेना को निराशा