Sanju Samson Wicket Controversy : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सात मई को खेले गए मैच में संजू सैमसन के खिलाफ थर्ड अंपायर माइकल गॉफ के विवादित फैसले पर पूर्व क्रिकेटर्स काफी नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने गॉफ के फैसले को जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बताया.जिस पर सोशल मीडिया में काफी हंगामा मचा हुआ है.
संजू सैमसन का विकेट बना विवाद
222 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन बेहतरीन बल्लेबाजी कर थे. तभी पारी के 16वें ओवर में मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह बाउंड्री लाइन पर लपके गए. मगर बाउंड्री लाइन पर शाई हॉप द्वारा लिया गया यही कैच चर्च का विषय बना और कई लोगों को लगा कि उनका पैर शायद बाउंड्री लाइन पर टच कर रहा था. जबकि थर्ड अंपायर माइकल गॉफ ने जल्दबाजी में आउट दिया तो मैच की बाजी पलट गई और संजू 46 गेंदों में 8 चौके व छह छक्के से 86 रन बनाकर चलते बने. जिस पर पॉल कॉलिंगवुड ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
गॉफ मेरे अच्छे दोस्त हैं और इस वजह से मैं उनका बचाव करूंगा, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वो कैच को अलग एंगल से देख सकते थे. ऐसे फैसले टूर्नामेंट में बड़ा इंपैक्ट डालते हैं, तो गॉफ को थोड़ा और समय लेना चाहिए था.
अंपायरों पर जल्दी फैसले देने का दबाव
गॉफ की आलोचना करते हुए आगे कॉलिंगवुड ने आईपीएल की मैनेजमेंट को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें :-
DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी
T20 World Cup: ब्रायन लारा ने कोहली-रोहित के सेलेक्शन पर राहुल द्रविड़ को चेताया, बोले- वे आपको डरा सकते हैं, प्लान बना लेना