Shashank Singh: ऐसा कभी नहीं देखा! शशांक सिंह ने जड़ा पचासा, पंजाब के डगआउट में बैठे किसी ने नहीं बजाई ताली, VIDEO वायरल

Shashank Singh: ऐसा कभी नहीं देखा! शशांक सिंह ने जड़ा पचासा, पंजाब के डगआउट में बैठे किसी ने नहीं बजाई ताली, VIDEO वायरल
गुजरात के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बाद शशांक सिंह

Story Highlights:

IPL 2024, Shashank Singh : शशांक सिंह ने पंजाब को जिताया मैचIPL 2024, Shashank Singh : शशांक की फिफ्टी का पंजाब ने नहीं मनाया जश्न

IPL 2024, Shashank Singh : गुजरात के खिलाफ शशांक सिंह ने 61 रनों की नाबाद पारी से मैच की बाजी पलटकर पंजाब किंग्स को 200 रनों के चेज में धमाकेदार जीत दिलाई. इसके बाद शशांक को जहां पंजाब किंग्स का नया हीरो बताया जा रहा है. वहीं गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान पंजाब किंग्स की टीम एक ऐसी गलती कर बैठी, जो क्रिकेट के मैदान में शायद पहली बार देखी गई. शशांक सिंह ने जब फिफ्टी पूरी की तो पंजाब के डगआउट में किसी ने उनके पचासे का जश्न नहीं मनाया और सन्नाटा पसरा रहा. पंजाब की टीम का यही रवैया देखकर फैंस ने अब उनकी टीम पर निशाना साधा है.


शशांक सिंह की फिफ्टी का नहीं मना जश्न 


दरअसल, गुजरात के सामने पंजाब की टीम 200 रनों का चेज कर रही थी. इसी मैच में पंजाब के लिए शशांक सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में तूफानी अंदाज से अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद सभी फैंस को पंजाब उनकी फिफ्टी के सेलिब्रेशन का इंतजार था. लेकिन शिखर धवन सहित पंजाब के डगआउट में सभी खिलाड़ी शांत बैठे रहे और किसी ने भी ताली तक नहीं बजाई. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

टीम इंडिया तक जाना चाहते हैं शशांक 


शशांक सिंह की फिफ्टी का जश्न भले ही उनकी टीम पंजाब ने नहीं मनाया. लेकिन उन्होंने अंत तक धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 61 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे पंजाब की टीम ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट पर 200 रनों का चेज पूरे करते हुए गुजरात के सामने तीन विकेट से दमदार जीत दर्ज कर डाली. छत्तीसगढ़ से आने वाले शशांक का नाम पंजाब की जीत के बाद से चर्चा में विषय बना और उन्होंने स्पोर्ट्सतक से ख़ास बातचीत में टीम इंडिया से खेलना अपना अल्टीमेट गोल भी बता डाला. 

Exclusive : शशांक सिंह का पंजाब किंग्स को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि मैं तो...

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

150 की स्‍पीड से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को था फ्रैक्‍चर, डॉक्‍टर ने कर दिया दूसरा इलाज, अब खतरे में पड़ा करियर