पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चोट के चलते बाहर हैं. उन्हें कंधे की चोट लगी है और अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है. अब धवन को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. पहले कहा जा रहा था कि अगले मुकाबले यानी की केकेआर के खिलाफ उनकी वापसी तय है लेकिन उन्हें ठीक होने में थोड़ा और समय लगेगा और धवन 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. 38 साल के खिलाड़ी ने 9 अप्रैल को पंजाब के लिए आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. इसके बाद अब तक टीम की कमान सैम करन के हाथों में है.
केकेआर के खिलाफ नहीं होगी वापसी
पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने धवन को लेकर बड़ा बयान दिया है. जोशी ने कहा है कि लेफ्ट हैंडर की वापसी अगले मुकाबले में चेन्नई के साथ हो सकती है. केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले जोशी ने कहा कि वो बेहतरीन फॉर्म में थे और उनकी गैरमौजूदगी में हमने उन्हें मिस किया है. हमने कल उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा था.
चेन्नई के खिलाफ खेलेंगे धवन
जोशी ने आगे कहा कि वो अच्छे से रिकवरी कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उनकी अगले मैच में वापसी हो सकती है. बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम बल्लेबाजी में अब तक पूरी तरह फेल रही है. टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. टीम के 8 मैचों में सिर्फ 4 पाइंट्स हैं. टीम को जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया है वो जितेश शर्मा हैं. जितेश बेहद खराब खेल दिखा रहे हैं. अब तक 8 मैचों में उन्होंने 16 की औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: