'बॉलिंग टीम को एक्स्ट्रा फील्डर दो', RCB-SRH के सितारे ने टी20 में रनों की सुनामी रोकने को दिया अतरंगी आइडिया

'बॉलिंग टीम को एक्स्ट्रा फील्डर दो', RCB-SRH के सितारे ने टी20 में रनों की सुनामी रोकने को दिया अतरंगी आइडिया
RCB vs SRH मैच में कुल 549 रन बने थे.

Highlights:

आईपीएल 2024 में चार बार 260 से ऊपर के स्कोर बन चुके हैं.

आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में कुल 549 रन बने थे.

आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों की मौज है. इस सीजन दो बार टूर्नामेंट के सर्वोच्च टोटल का रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले 277 और फिर 287 रन बनाकर ऐसा किया. इससे पहले आईपीएल में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम था जिसने 2013 में 263 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में अभी तक 30 मैच खेले गए हैं और चार बार 260 से ऊपर के स्कोर बन चुके हैं. ऐसे में इस फॉर्मेट के पूरी तरह से बल्लेबाजों के मददगार होने और गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिलने की आवाजें तेज हो रही हैं. इस कड़ी में आरसीबी, हैदराबाद और केकेआर की ओर से खेल चुके श्रीवत्स गोस्वामी ने बॉलिंग टीम की मदद के लिए एक दिलचस्प उपाय बताया है.

 

उनका कहना है कि बॉलिंग टीम को आखिरी पांच ओवर्स के दौरान एक एक्स्ट्रा फील्डर दिया जाना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,

 

मैं सोच रहा था कि टी20 क्रिकेट में रनों के बहाव को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है. एक थियरी है कि इंपेक्ट प्लेयर के नियम के आने से 200 प्लस के स्कोर आम बात बन गए. बॉलर्स की मदद की जाए तो कैसा रहेगा! फील्डिंग टीम को 16वें से 20वें ओवर के दौरान कहीं पर भी एक एक्स्ट्रा फील्डर लगाने दिया जाए. बॉलर्स कम से कम वाइड यॉर्कर्स फेंक सकते हैं. इस दौरान थर्ड मैन, पॉइंट और कवर को बाउंड्री पर रखा जा सकता है. साथ ही लॉन्ग ऑफ और डीप फाइन लेग (स्कूप के लिए). क्या कहते हैं?

 

 

IPL 2024 में किन मैचों में बने बड़े रन

 

आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 15 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में कुल 549 रन बने थे. इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 287 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने 262 रन बना दिए थे. इससे पहले हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए मैच में भी काफी रन बने थे. तब हैदराबाद ने 277 रन बनाए तो मुंबई ने भी 246 रन बना दिए थे. इन मैचों के अलावा कोलकाता ने भी इस सीजन बड़ा स्कोर खड़ा किया है. उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन का स्कोर खड़ा किया था.
 

ये भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक भारत के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024! कोच ने IPl 2024 के बीच कर दिया इशारा

IPL 2024: ट्रेविस हेड और हेनरी क्लासेन के इस VIDEO ने फैंस के उड़ाए होश, IPL ने सारी सच्चाई बता दी
IPL 2024: सीढ़ी से नहीं उतर पा रहे थे चोटिल एमएस धोनी, 'चिन्ना थाला' सुरेश रैना ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, VIDEO ने मचाई धूम