कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. श्रेयस अय्यर की टीम आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. आईपीएल के 60वें मैच में कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराया. इस शानदार जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है.
प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनने पर कोलकाता के कप्तान का कहना है कि उन्हें मैच से पहले ही महसूस हो गया था. उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि मैंने इसे मैच से पहले ही दिखा दिया था.
कोलकाता ने कप्तान ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम में काफी गेम चेंजर खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा-
पहले 6 ओवरों में वे शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और उस स्थिति से वापसी करना शानदार था. मैं आंकड़ों या रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहा था, मौसम अच्छा नहीं था, लेकिन हमने मैच जीत लिया और यही अधिक अहम है.
ये भी पढ़ें :-