IPL 2024: शुभमन गिल का GT के बाहर होने के बाद इमोशनल Video वायरल, पहले हाथ हिलाकर फैंस को कहा शुक्रिया, फिर...

IPL 2024: शुभमन गिल का GT के बाहर होने के बाद इमोशनल Video वायरल, पहले हाथ हिलाकर फैंस को कहा शुक्रिया, फिर...
फैंस को शुक्रिया कहते गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल (बाएं)

Story Highlights:

IPL 2024: गुजरात और कोलकाता का मैच बारिश के कारण धुला

GT vs KKR: गुजरात आईपीएल 2024 से बाहर

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. बारिश ने उसकी प्‍लेऑफ की रही सही उम्‍मीद को भी धो दिया है. जिसके बाद गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल काफी इमोशनल हो गए और अहम मैच धुलने के बाद उन्‍होंने हाथ हिलाकर फैंस को शुक्रिया कहा. दरअसल गुजरात की टीम को प्‍लेऑफ की उम्‍मीद को बचाए रखने के लिए हर हाल में अपने आखिरी दोनों लीग मैच जीतने थे और 14 अंक हासिल करके बाकी टीमों के परिणाम अपने पक्ष में आने की उम्‍मीद करनी थी,  मगर अहमदाबाद में नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात का 13वां मैच बारिश के कारण धुल गया. 

कोलकाता के खिलाफ मैच धुलने से गुजरात को एक ही अंक मिला और अब वो ज्‍यादा से ज्‍यादा 13 अंक तक ही पहुंच सकती है और इस बारिश ने गिल की टीम को लीग से बाहर कर दिया. कोलकाता के खिलाफ मुकाबला गुजरात का अपने घर में इस सीजन का आखिरी मैच था. जिसके बाद गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल और पूरी टीम ने सपोर्ट करने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. पूरे स्‍क्‍वॉड ने मैच रद्द होने के बाद मैदान का चक्‍कर लगाकर फैंस का अभिवादन किया और फिर ग्राउंड स्‍टाफ के साथ पूरे स्‍क्‍वॉड ने फोटो ली. 

 

ये भी पढे़ं:

GT vs KKR: 'वो दिखा नहीं सकता', नीतीश राणा ने हर्षा भोगले को किया ट्रोल, दिया ऐसा जवाब कि छूट गई हंसी, VIDEO

Team India New Head Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए BCCI ने दिया आवेदन, जय शाह ने रखी ये 4 बड़ी शर्तें

T20 World cup 2024: टीम इंडिया पर मुसीबतों का पहाड़, IPL के सूरमाओं पर भरोसा पड़ेगा भारी? इन खिलाड़ियों की फॉर्म नदारद