T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल शुभमन गिल ने अब अपने बल्ले से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दे डाला. पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल ने 10 मई को आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 55 गेंद में 104 रन की शतकीय पारी खेली और टीम को मैच भी जिताया. अब शुभमन गिल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया से बाहर होने के फैसले पर फिर से चर्चा तेज हो गई है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया.
किसी और देश में वो टीम में होते
शुभमन गिल की प्रतिभा की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने कहा,
गिल के पास शानदार काबिलियत है. वो अगर किसी दूसरे देश के लिए खेल रहे होते, तो टीम में जरूर होते. लेकिन भारत में इतने ज्यादा टैलेंटेड क्रिकेटर्स हैं, जिसके चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी.
गिल को जरुर निराश होना चाहिए
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने गिल की मानसिकता पर कहा,
वह निराश होंगे और उन्हें निराश होना भी चाहिए. मुझे लगता है कि वो इसे सकारात्मक तरीके से लेंगे और बेहतर होने की कोशिश करेंगे. वो भले ही टीम में नहीं हैं, लेकिन वो इस दौर से बेहतर खिलाड़ी बनकर निकलेंगे.
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
चेन्नई के खिलाफ जीत से गुजरात के पास 12 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और अपने बाकी के दोनों मैचों में जीत दर्ज कर वो प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवित रख सकते हैं. मैच के बाद गिल ने उम्मीद जताते हुए कहा,
हमारे क्वालिफाई करने की संभावनाएं 0.1 या 1 प्रतिशत हैं और पूरी टीम को अभी भी पूरा विश्वास है कि हम प्लेऑफ में जगह जरुर बनाएंगे. पिछले दो सालों में हमारे साथ चमत्कार हुए हैं और उसमें हमारा विश्वास कायम है.
ये भी पढ़ें :-