सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफानी खेल के दम पर आईपीएल 2024 के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया. जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य मिला था जिसे हैदराबाद ने 10वें ओवर में ही हासिल कर लिया. हेड ने 89 तो अभिषेक ने 75 रन की नाबाद पारियां खेलीं. इन दोनों ने मिलकर 14 छक्के और 16 चौके लगाए. हैदराबाद ने लक्ष्य केवल 58 गेंद में हासिल कर लिया. लखनऊ की टीम बड़ी मुश्किल से 165 के स्कोर तक पहुंची थी. आयुष बडोनी की फिफ्टी और निकोलस पूरन की 48 रन के पारी के चलते टीम यहां तक पहुंची थी.
हैदराबाद इस जीत से पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. उसके अब 14 अंक है. इस मैच से उसकी नेट रन रेट माइनस में थी जो अब 0.406 की हो चुकी है. वहीं हार से लखनऊ की टीम छठे पायदान पर फिसल गई. हैदराबाद की 10 विकेट की जीत के साथ आईपीएल में कोई टीम चार सीजन में पहली बार इस मार्जिन से जीती है.
हेड-अभिषेक का जलजला
हैदराबाद की पारी में केवल पहला ओवर ऐसा रहा जिसमें एक बाउंड्री लगी. बाकी में तो अभिषेक और हेड ने मनमर्जी से रन कूटे. इन्होंने आगाज दूसरे ओवर से किया जिसमें अभिषेक ने यश ठाकुर को कुल चार चौके लगाए. हेड ने अगले ओवर में के गौतम को तीन छक्के व एक चौका लगाकर 22 रन बटोरे और चौथे ओवर में हैदराबाद 50 तो छठे ओवर में 100 के पार हो गई. इस दौरान हेड ने 16 गेंद में पचासा ठोक दिया. उन्होंने इस सीजन दूसरी बार 16 गेंद में फिफ्टी ठोकी. साथ ही हैदराबाद ने दूसरी बार पावरप्ले में 100 रन का आंकड़ा पार किया.
अभिषेक ने 19 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद तो महज औपचारिकता बची थी और उन्होंने ही यश ठाकुर को सिक्स लगाकर मैच खत्म किया. अभिषेक ने 26 गेंद में आठ चौकों व पांच छक्कों से 68 तो हेड ने 28 गेंद में आठ चौकों व इतने ही छक्कों से 86 रन की पारी खेली.
लखनऊ पावरप्ले में ही बदहाल
टॉस का सिक्का लखनऊ के पाले में गिरा था और केएल राहुल ने पहले बैटिंग ली. लेकिन इस फैसले को हैदराबाद की बॉलिंग और फील्डिंग ने गलत साबित कर दिया. क्विंटन डिकॉक दो रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने. उन्होंने लेग साइड में बड़ा शॉट लगाया था लेकिन बाउंड्री पर नीतीश कुमार रेड्डी ने जंप लगाकर कमाल का कैच लपक लिया. मार्कस स्टोइनिस (3) भी जबरदस्त फील्डिंग का शिकार बने. भुवी की गेंद पर मिड ऑन पर सनवीर सिंह ने चीते की फुर्ती से गोता लगाकर गेंद को जमीन के पास लपक लिया. इसके बाद रन सूख गए और पावरप्ले के छह ओवर में केवल 27 रन बने. यह संयुक्त रूप से आईपीएल 2024 का दूसरा सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर रहा.
बडोनी-पूरन ने लखनऊ के लिए लड़ी लड़ाई
राहुल (29) और क्रुणाल पंड्या (24) ने मिलकर 36 रन की साझेदारी की. 10 ओवर में लखनऊ का स्कोर 57 रन था. 33 गेंद में एक चौके व एक छक्के से धीमी पारी खेलने के बाद पैट कमिंस का शिकार बने. पंड्या ने जयदेव उनादकट के ओवर में दो छक्के लगाकर आईपीएल 2024 में 1000 सिक्सेज का आंकड़ा पूरा किया. निकोलस पूरन (48) और आयुष बडोनी (55) ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 165 तक पहुंचाया. बडोनी ने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और नौ चौके लगाए. पूरन ने 26 गेंद की पारी में छह चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेली.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 में लगे 1000 सिक्स, क्रुणाल पंड्या के बल्ले से बना इतिहास, पुराने रिकॉर्ड चकनाचूर, जानिए पूरे आंकड़े
रोहित और कोहली नहीं बल्कि ये विस्फोटक भारतीय तोड़ेगा टेस्ट में 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने खुद बताया नाम और वजह