रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगातार छह हार के बाद जीत का स्वाद चखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से मात दी. आईपीएल 2024 के 41वें मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 206 रन बनाए. इसके जवाब में टूर्नामेंट में धमाकेदार बैटिंग कर रही हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 171 रन ही बना सकी. यह उसकी इस सीजन तीसरी हार रही तो आरसीबी ने दूसरी जीत दर्ज की. बेंगलुरु के लिए रजत पाटीदार ने तेजतर्रार 50 तो विराट कोहली ने 51 रन की पारियां खेलीं. बॉलिंग में कैमरन ग्रीन, स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद ने नाबाद 40 तो कप्तान पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा ने 31-31 रन बनाए.
आरसीबी ने इस मैच से पहले आखिरी बार पंजाब किंग्स को अपने घर में हराया था. वह जीत उसे 25 मार्च को मिली थी और अब दूसरी जीत 25 अप्रैल को मिली. इस तरह एक महीने बाद उसने दोबारा जीत का मुंह देखा. इस नतीजे ने बेंगलुरु को प्लेऑफ की रेस में भी बनाए रखा है.
स्पिनर्स के जाल में फंसा हैदराबाद
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की हालत पहले ओवर से ही पतली हो गई. ट्रेविस हेड (1) विल जैक्स की फिरकी में फंसे और शॉर्ट थर्ड मैन पर कर्ण शर्मा के हाथों लपके गए. अभिषेक ने तूफानी फॉर्म जारी रखते हुए काउंटरअटैक किया. उन्होंने जैक्स के दूसरे ओवर में बड़े शॉट लगाए. लेकिन चौथे ओवर में यश दयाल की गेंद को उड़ाते हुए दिनेश कार्तिक के हाथों लपक गए. एडन मार्करम (7) स्वप्निल सिंह की फुल टॉस पर एलबीडब्ल्यू हो गए. हेनरिक क्लासन (7) भी स्पिन के शिकार बने. वे स्वप्निल के दूसरे शिकार बने. इस तरह पावरप्ले के अंदर पांच ओवर में हैदराबाद ने 56 रन पर चार विकेट गंवा दिए. आरसीबी के स्पिनर्स ने इनमें से तीन विकेट लिए.
कमिंस का आतिशी खेल
पावरप्ले के बाद भी हैदराबाद की बैटिंग नहीं चली. नीतीश कुमार रेड्डी (13) ने एक छक्का उड़ाया लेकिन वे कर्ण शर्मा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए बोल्ड हो गए. अब्दुल समद (10) भी एक छक्का लगा सके. इसके बाद कर्ण ने उनका भी शिकार कर लिया. इस तरह 10 ओवर के अंदर हैदराबाद के छह विकेट गिर गए. कमिंस ने अपनी टीम के आतिशी अंदाज को जारी रखते हुए तूफानी शॉट लगाए. उन्होंने एक चौके व तीन छक्के लगाकर 31 रन की विस्फोटक पारी खेली. लेकिन कैमरन ग्रीन ने उनकी पारी का अंत किया.
शाहबाज अहमद एक छोर पर डटे रहे लेकिन उन्होंने टीम को सिर्फ ऑलआउट होने से बचाया और हार के अंतर को कम करने में मदद की.
आरसीबी का तूफानी आगाज
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी को फाफ डुप्लेसी (25) और कोहली ने तगड़ी शुरुआत दी. दोनों ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए पहले विकेट के लिए 23 गेंद में 48 रन जोड़ दिए. डुप्लेसी 12 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेलने के बाद टी नटराजन के शिकार बने. विल जैक्स छह रन बना सके और मयंक मार्कंडे की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन कोहली के लगातार हमलों से बेंगलुरु ने पावरप्ले में 61 रन जोड़ लिए. इसके बाद वे धीमे पड़ गए और पावरप्ले के बाद 21 गेंद में 18 रन बना सके. लेकिन पाटीदार ने आतिशबाजी जारी रखते हुए बड़े शॉट लगाए और रनगति को पंख दिए.
पाटीदार का विस्फोटक अर्धशतक
पाटीदार ने मार्कंडे को निशाने पर लेते हुए उन्हें लगातार चार छक्के लगाए. इससे आरसीबी ने 10.2 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. उन्होंने 20 गेंद में फिफ्टी पूरी की. इसके बाद वे ज्यादा देर नहीं टिक सके और उनादकट के पहले शिकार बने. कोहली ने 37 गेंद में अपना 53वां आईपीएल अर्धशतक बनाया लेकिन कुछ देर बाद ही उनादकट की गेंद को उड़ाते हुए अब्दुल समद के हाथों लपके गए. महिपाल लोमरोड़ (7) के रूप में उनादकट को तीसरी कामयाबी मिली. आखिरी ओवर्स में कैमरन ग्रीन (20 गेंद में 37) के प्रहारों से आरसीबी ने 200 का आंकड़ा पार किया. हैदराबाद की ओर से उनादकट 30 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे तो नटराजन ने 39 रन देकर दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें
SRH vs RCB: विराट कोहली ने ठोक दिए 4000 रन, 10 IPL सीजन में वो किया जो अब तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया
गुजरात टाइटंस की कामयाबी पर शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या को नहीं दिया क्रेडिट, बोले- उन्होंने जिताया होगा लेकिन...
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुआ बॉडी बिल्डर अफगान सुपर स्टार, पहली बार हुई आईपीएल में एंट्री, मिचेल मार्श की ली जगह