SRH vs RR: आखिरी ओवर में 12 रन बचाने की जरूरत, फिर सनराइजर्स हैदराबाद को बीच मैच में मिली सजा, यहां देखिए छह गेंदों का हाईवोल्‍टेज रोमांच, Video

SRH vs RR: आखिरी ओवर में 12 रन बचाने की जरूरत, फिर सनराइजर्स हैदराबाद को बीच मैच में मिली सजा, यहां देखिए छह गेंदों का हाईवोल्‍टेज रोमांच, Video
टीम की जीत का जश्‍न मनाते भुवनेश्‍वर कुमार (बाएं से दूसरे)

Highlights:

SRH vs RR IPL 2024: हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर राजस्‍थान को हराया

SRH vs RR IPL 2024: भुवनेश्‍वर कुमार बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

सनराइजर्स हैदाराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को आखिरी गेंद तक चले हाईवोल्‍टेज मुकाबले में एक रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने तीन विकेट पर 201 रन बनाए थे, जवाब में राजस्‍थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी. हैदराबाद की इस शानदार जीत के असली हीरो भुवनेश्‍वर कुमार रहे, जिन्‍होंने 41 रन पर तीन विकेट लिए. उन्‍होंने हैदराबाद को आईपीएल 2024 की छठी जीत दिलाने में जी जान लगा दी. खासकर आखिरी ओवर में. उनके आखिरी ओवर के कमाल के दम पर ही पैट कमिंस की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही. वरना तो ये मुकाबले राजस्‍थान की झोली में जाता दिख रहा था. 


दरअसल 202 रन के टारगेट के जवाब में उतरी राजस्‍थान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में उसे 13 रन की जरूरत थी. रोवमैन पॉवेल 17 रन और आर अश्विन एक रन पर क्रीज पर टिके हुए थे. दोनों ही कुछ बड़े शॉट्स लगाने में माहिर थे. दो बड़े शॉट्स और हैदराबाद का खेल खत्‍म. राजस्‍थान इस सीजन जिस फॉर्म में चल रही है,  उसे देखते हुए आखिरी छह गेंदों पर 13 रन का टारगेट बहुत मुश्किल नहीं था. ऊपर से आखिरी ओवर शुरू होने से ठीक पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बीच मैच में सजा मिल गई. 

 

हैदराबाद को आखिरी ओवर में सजा

हैदराबाद को स्‍लो ओवर रेट के चलते सजा मिली और इस वजह से हैदराबाद रिंग के बाहर केवल चार फील्‍डर रख गया. जहां हैदराबाद के लिए ये टेंशन बढ़ाने वाली बात थी, वहीं राजस्‍थान के लिए अच्‍छी खबर थी. आखिरी ओवर में अटैक पर भुवनेश्‍वर कुमार आए और उनकी शुरुआती दो गेंदों पर अश्विन और पॉवेल ने दौड़कर कुल तीन रन जोड़ लिए. ओवर की तीसरी गेंद पर पॉवेल ने चौका लगा दिया. इस बाउंड्री के बाद तो राजस्‍थान को आखिरी तीन गेंदों पर सिर्फ छह रन की ही जरूरत थी. ओवर की चौथी गेंद पर पॉवेल ने दो रन लिए और पांचवीं गेंद पर भी उन्‍होंने  दौड़कर दो रन जोड़े, इस बार वो रन आउट होने से बच गए. उन्‍होंने डाइव लगाकर खुद को बचाया. 

 

 

 

भुवी ने आखिरी गेंद पर पलटा मैच

आखिरी गेंद पर राजस्‍थान को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी और सुपर ओवर के लिए एक रन चाहिए था. हर किसी की धड़कने बढ़ गई थी. भुवनेश्‍वर ने लेग पर फुल टॉस डाली. पॉवेल इसे दूर करनी कोशिश में थे, मगर गेंद उनके पैड पर हिट हुई और भुवी ने एलबीडब्‍ल्‍यू की जोरदार अपील की. रिप्‍ले ने पुष्टि कर दी कि लेग स्‍टंप हिट हो रहा था और भुवी की इस गेंद ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया. पॉवेल 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अंपायर के फैसले के बाद हैदराबाद के खेमे में जश्‍न का माहौल हो गया. फैंस ने भी अपना सिर पकड़ लिया. हैदराबाद के जश्‍न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  
 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी छिनने पर पहली बार खोली जुबान, बताया हार्दिक को कमान मिलने पर कैसा लगा

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी 12 गेंद में पलटा मैच, भुवनेश्वर कुमार के चमत्कार से राजस्थान रॉयल्स के शिकंजे से छीनी जीत और एक रन से मारी बाजी

इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बुरी खबर! उभरते सितारे का 20 साल की उम्र में देहांत, एक दिन पहले ही खेला था मैच