एमएस धोनी से बुरी तरह पिटे हार्दिक पंड्या तो सुनील गावस्कर भड़के, जमकर लगाई क्लास, बोले- ऐसी घटिया बॉलिंग...

एमएस धोनी से बुरी तरह पिटे हार्दिक पंड्या तो सुनील गावस्कर भड़के, जमकर लगाई क्लास, बोले- ऐसी घटिया बॉलिंग...
हार्दिक पंड्या सीएसके के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए.

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने सीएसके के खिलाफ आखिरी ओवर में 26 रन खर्च किए.

हार्दिक पंड्या के ओवर में एमएस धोनी ने लगातार तीन छक्के लगाए.

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के बाद मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को खूब लताड़ा. उन्होंने मुंबई की डेथ बॉलिंग को घटिया करार दिया. गावस्कर ने हार्दिक के स्पिनर्स को छोड़कर रोमारियो शेफर्ड से बॉलिंग कराने पर भी नाखुशी जाहिर की. सीएसके ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 69, शिवम दुबे ने नाबाद 66 और एमएस धोनी ने नाबाद 20 रन बनाए. एक समय 7.5 ओवर में सीएसके का स्कोर 60 रन था लेकिन आखिर में उसने 200 का आंकड़ा पार कर लिया.

MI vs CSK IPL 2024 Score Live Updates

गावस्कर ने आखिरी ओवर्स में कमेंट्री करते हुए मुंबई की बॉलिंग और हार्दिक की कप्तानी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा,

हार्दिक ने आखिरी ओवर में लुटाए 26 रन

 

चेन्नई का स्कोर 19ओवर के बाद 180 रन था. लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर फेंका और इसमें उन्होंने 26 रन लुटा दिए. इसमें धोनी ने लगातार तीन छक्के उड़ाए तो डेरिल मिचेल ने एक चौका लगाया. आखिरी ओवर काफी महंगा रहने से सीएसके ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया. गावस्कर ने यह सवाल भी उठाया कि हार्दिक ने बीच के ओवर्स में स्पिनर्स से ज्यादा ओवर्स क्यों नहीं कराए. मुंबई की तरफ से दो स्पिनर्स ने बॉलिंग की लेकिन मोहम्मद नबी ने तीन तो श्रेयस अय्यर ने एक ओवर फेंका. गावस्कर का कहना था कि श्रेयस को बॉलिंग देनी चाहिए थी.

 

क्या दुबे होगा तो स्पिनर बॉलिंग नहीं करेंगे?

 

गावस्कर ने पूछा कि क्या शिवम दुबे बैटिंग कर रहे होंगे तो स्पिनर बॉलिंग नहीं करेंगे. उन्होंने शेफर्ड से दो ओवर कराने पर कहा,

 

तो क्या हुआ अगर दुबे खेल रहा है, क्या स्पिनर बॉलिंग नहीं कर सकता? श्रेयस ने अपने एक ओवर में केवल नौ ही रन दिए थे.

 

मुंबई के स्पिनर्स में नबी ने तीन ओवर में केवल 19 रन खर्च किए थे. वहीं लेग स्पिनर श्रेयस ने एक ओवर फेंका जिसमें रचिन रवींद्र का विकेट भी लिया था.
 

ये भी पढ़ें

MI vs CSK: Rohit Sharma की फील्डिंग में हुई फजीहत, कैच भी टपकाया और ट्राउजर भी खिसकी, देखिए Video
KKR vs LSG : IPL 2024 में लगातार दो हार से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का घूमा माथा, कहा - मुझे समझ नहीं आ रहा कि गलती...
MS Dhoni Hat-Trick Sixes Video : धोनी ने हार्दिक पंड्या की बखिया उधेड़ी, 3 लगातार छक्कों से 4 गेंद में कूटे 20 रन, देखें Video