MI vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में रविवार को होने वाले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से उसके घर में होगा. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी जहां दमदार तैयारी करते नजर आए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ एक गेम खेला, जिसमें वह नाकाम रहे तो सूर्यकुमार ने उन्हें ऐसा कहा कि दोनों खिलाड़ियों का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ.
सूर्यकुमार यादव ने तिलक को क्या कहा ?
दरअसल, चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ एक खेल खेला. जिसमें पीछे से आकर सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा की दोनों आखों में हाथ रखे और उन्हें प्लेयर को पहचानने का चैलेंज दिया. इस पर तिलक वर्मा सूर्यकुमार के हाथों को पहचान नहीं सके तो सूर्यकुमार ने कैमरे के सामने आकर कहा कि क्या यार अपने ही प्लेयर को नहीं पहचान पाया, कैसे गुंडा बनेगा रे तू?
जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी मुंबई
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन के पहले तीन मैचों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने वापसी करते हुए अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान पर पहले दिल्ली कैपिटल और उसके बाद आरसीबी के सामने सूर्यकुमार की 19 गेंदों में खेली गई 52 रनों की तेज तर्रार पारी से दूसरी जीत दर्ज कर डाली थी. इस तरह अब मुंबई की टीम अपने जीत के क्रम को बनाए रखते हुए महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को भी घर में मात देना चाहेगी. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई की टीम अभी तक पांच मैचों में तीन जीत दर्ज कर चुकी है जबकी उसे दो में हार का सामना करना पड़ा है.