PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने खराब किया इस खिलाड़ी का IPL डेब्यू, फैंस ने संजू सैमसन को ठहराया जिम्मेदार, दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड

PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने खराब किया इस खिलाड़ी का IPL डेब्यू, फैंस ने संजू सैमसन को ठहराया जिम्मेदार, दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड
खुद को रनआउट होने से बचाते हुए तनुष कोटियान

Highlights:

PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया

PBKS vs RR: राजस्थान की तरफ से डेब्यूटेंट तनुष कोटियान ट्रोल हो गए

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल को प्लेइंग इलेवन में नामित किया और तनुष कोटियान को भी डेब्यू का मौका दिया. ऑफ स्पिनर को एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट के रूप में फ्रेंचाइजी के जरिए चुना गया है. तनुष ने रणजी में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और मुंबई की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में 29 विकेट लिए थे. इसके बाद ही उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला.

 

कोटियान ने अश्विन को किया था रिप्लेस


कोटियान ने अश्विन की जगह प्लेइंग 11 में जगह बनाई जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में प्रमोट कर दिया गया. इस खिलाड़ी ने यशस्वी जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत की. हालांकि, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में कोटियान पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी तो की लेकिन वो 31 गेंदों में तीन चौकों सहित केवल 24 रन ही बना सके. जिसके बाद उनकी स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में आ गई और अब फैंस राजस्थान रॉयल्स को इस कदम के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

 

धीमी स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी


कोटियान ने 77.41 की स्ट्राइक रेट बनाए रखी जो अब आरआर के लिए एक पारी में तीसरी सबसे कम के रूप में दर्ज की गई है. रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का स्ट्राइक रेट आरआर के लिए सबसे कम है जो साल 2014 और 2020 में 66.66, और 76.47 के रूप में दर्ज है.

 

राजस्थान के लिए आईपीएल पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट

 

स्ट्राइक रेटरनखिलाड़ीसाल
66.6622(33) स्टीवन स्मिथ बनाम हैदराबादअहमदाबाद, 2014
76.4726*(34)स्टीवन स्मिथ बनाम चेन्नईअबू धाबी, 2020
77.4124(31)तनुष कोटियान बनाम पंजाबमुल्लांपुर, 2024
78.1225(32)राहुल द्रविड़ बनाम आरसीबीबेंगलुरु, 2012
79.5435*(44)ग्रीम स्मिथ बनाम सीएसकेजयपुर, 2008

 

 

इस बीच, फैंस 25 साल के खिलाड़ी का प्रदर्शन देख चौंक गए जो आमतौर पर नंबर 9 या 10 पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन राजस्थान ने उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतारा जिसके बाद फैंस ने अपना अपना रिएक्शन दिया है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 Orange Cap: राजस्थान के बल्लेबाज की छलांग तो शुभमन गिल को नुकसान, जानें पूरी लिस्ट

IPL 2024 Purple Cap: युजवेंद्र चहल ने जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे तो तीसरे नंबर पर पहुंचा पंजाब का ये तेज गेंदबाज

IPL 2024: रोहित शर्मा बने टीम बस के ड्राइवर, फैंस की तरह किया ये इशारा, फोन निकालकर करने लगे रिकॉर्डिंग, VIDEO