T20WC 2024: गेंदबाजों से खुश नहीं हैं ब्रेट ली, कहा- सिर्फ जसप्रीत बुमराह के पास है ये खास टैलेंट, टी20 में नहीं हो पा रहा ऐसा

T20WC 2024: गेंदबाजों से खुश नहीं हैं ब्रेट ली, कहा- सिर्फ जसप्रीत बुमराह के पास है ये खास टैलेंट, टी20 में नहीं हो पा रहा ऐसा
कमेंट्री के दौरान ब्रेट ली, विकेट लेने के बाद जश्न बनाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

ब्रेट ली ने बुमराह को जबरदस्त यॉर्कर फेंकने वाला गेंदबाज बताया

ली ने कहा कि बुमराह की तरह दूसरे गेंदबाज यॉर्कर नहीं फेंकते

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्रेट ली ने साफ कहा कि बुमराह के अलावा मैंने और किसी गेंदबाज को नहीं देखा है जो परफेक्ट यॉर्कर फेंकता है. ली ने कहा कि मैं तेज गेंदबाजों को और ज्यादा यॉर्कर डालते हुए देखना चाहता हूं. मुझे नहीं पता कि वो डेथ ओवरों में और ज्यादा यॉर्कर क्यों नहीं डाल रहे हैं.

यॉर्कर अब कम फेंके जा रहे हैं


ली ने कहा कि यदि आप इंडियन प्रीमियर लीग के .7 सालों पर नजर डालें तो पाएंगे कि औसतन एक यॉर्कर पर .00 से कम की स्ट्राइक रेट होती है. इससे मुझे पता चलता है कि प्रत्येक गेंदबाज पर एक रन या उससे भी कम रन बनता है. अब, जब आप यॉर्कर फेंकते हैं और आपके पास ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो नीचे जाकर आपके सिर के ऊपर से स्कूप कर सकते हैं, तो यह गेंदबाज के तौर पर आप पर दबाव डालता है.

ली ने कहा, "आपको सही फील्ड सेट करनी होगी और दो लोगों को पीछे रखना होगा, तीसरा आदमी ठीक है और पीछे और फिर गेंदबाजी करनी होगी." जैसे-जैसे टी20 क्रिकेट आगे बढ़ रहा है, खेल बल्लेबाजों की तरफ झुकता जा रहा है. 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' और सपाट पिच के साथ, गेंदबाजों को आईपीएल में संघर्ष करना पड़ा है. ली ने कई अन्य पूर्व खिलाड़ियों की तरह, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन की मांग की है.

 

वॉर्नर का हक है


ली ने जेक फ्रेजर मैकगर्क और वॉर्नर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कई लोग आईपीएल सीजन के बाद ये कह रहे थे कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था. लेकिन सेलेक्टर्स ने वॉर्नर को चुना. डेविड वॉर्नर उसके हदकार हैं. अगर वॉर्नर किसी तरह नहीं खेल पाते हैं तो मैकगर्क मैच में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. वॉर्नर साल 202. टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में नहीं थे लेकिन बाद में वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने में कामयाब रहे. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: भारत इस टीम के खिलाफ खेलेगा अपना ओपनिंग मैच, पाकिस्‍तान के साथ नौ जून को टक्‍कर, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

धोनी को गले लगाने वाले शख्स ने खोल दिया माही से जुड़ा सबसे बड़ा राज, बीच मैदान हुई बातचीत का एक-एक शब्द आपको चौंका देगा

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया न्यूयॉर्क में 'नौ घंटों से' परेशान, कोच ने कहा- हमें यहां आए हुए अभी सिर्फ..., Video