Shahrukh Khan: कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने आईपीएल में टीम मालिकों के बीच रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने ये बड़ी बात कही है. उन्होंने ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड टीम मालिकों के बीच रिश्ते को लेकर कहा है कि मैदान पर तो मैच चलता रहता है. टक्कर होती रहती है लेकिन मैदान के बाहर सभी एक दूसरे से बात करते हैं. चाहे कुछ भी नतीजा रहे.
एक- दो फ्रेंचाइजी के मालिक सही से बात नहीं करते
शाहरुख ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में कहा कि फ्रेंचाइजी के मालिक आपस में हंसते हैं. बात करते हैं और अलग अलग चीजें शेयर करते हैं. लेकिन एक दो टीम के मालिक ऐसे हैं जो इस मजाक को पर्सनली ले लेते हैं. चाहे अच्छा दिन हो या बुरा दिन हम मालिक एक दूसरे से सबकुछ शेयर करते हैं.
शाहरुख ने आगे बताया कि दुनिया में कई अच्छे लोग हैं. लेकिन हम सिर्फ उन्हें ही खोते हैं. एक बार तो मैंने सुना था कि केकेआर की सिर्फ जर्सी ही अच्छी है. इनका गेम प्ले खराब है. मुझे याद है किसी एक्सपर्ट ने ऐसी बात कही थी तब मुझे काफी ज्यादा बुरा लगा था. ऐसे में मुझे दुख हुआ था. लेकिन गंभीर ने कमाल कर दिया. मुझे मेरी फ्रेंचाइजी ने सिखाया है कि हार जाओ लेकिन उम्मीद रखो. बता दें कि गंभीर की कप्तानी में टीम दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है. ऐसे में अब गंभीर टीम के मेंटोर हैं और उनसे टीम को जीत दिलाने की उम्मीद है. गंभीर जब से टीम के मेंटोर है तब से केकेआर के खेलने का तरीका बदल चुका है. टीम अलग अंदाज में खेल रही है.
ये भी पढ़ें :-