CSK vs KKR : तुषार देशपांडे ने पहली गेंद पर विकेट लेकर किया ये बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने CSK के चौथे तेज गेंदबाज

CSK vs KKR : तुषार देशपांडे ने पहली गेंद पर विकेट लेकर किया ये बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने CSK के चौथे तेज गेंदबाज
फिल साल्ट का पहली गेंद में विकेट लेने के बाद जोश में तुषार देशपांडे

Highlights:

CSK vs KKR, Tushar Deshpande : तुषार देशपांडे का बड़ा करिश्मा

CSK vs KKR, Tushar Deshpande : मैच की पहली गेंद पर चटकाया विकेट

CSK vs KKR, Tushar Deshpande : आईपीएल 2024 सीजन का 22वां मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें सीएसके के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने मैदान में आते ही बड़ा करिश्मा कर डाला. तुषार ने आते ही मैच की पहली गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज फिल साल्ट को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा ओर दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर डाला.

तुषार देशपांडे ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड 


दरअसल, चेन्नई के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे चेन्नई के तुषार देशपांडे ने पहली गेंद पर ही सही साबित कर डाला. तुषार सीएसके के लिए पहला ओवर लेकर आए और केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने पहली गेंद पर पॉइंट की दिशा में शानदार शॉट खेला और रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन कैच लिया. जिससे साल्ट गोल्डन डक पर पवेलियन चले गए और सीएसके के लिए आईपीएल इतिहास में किसी मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले तुषार देशपांडे चौथे गेंदबाज बन गए. चेन्नई के लिए सबसे पहले ये कारनामा साल 2009 में लक्ष्मीपति बालाजी ने किया था.

 

85 पर केकेआर के गिरे 5 विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो फिल साल्ट के जाने के बाद सुनील नरेन ने 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 27 रन बनाए. जबकि 18 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 24 रन अंगकृष रघुवंशी ने जबकि वेंकटेश अय्यर (3) और रमनदीप सिंह (13) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे खबर लिखे जाने तक केकेआर ने 13.2 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बना डाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा रहा ये फिरकी बॉलर, टीम इंडिया में फिर भी नहीं मिल रहा मौका, 3 साल से चल रहा बाहर

जायसवाल-मयंक-रिंकू नहीं, पैट कमिंस ने बताया इस नौजवान को टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने से टीम इंडिया को होगा फायदा
'विराट कोहली और रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए', वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने क्यों कहा ऐसा ?