आईपीएल के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई. ये मैच इसलिए भी खास था क्योंकि इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे थे. मुंबई की टीम 4 मैचों में 3 मैच गंवा चुकी थी. वहीं आरसीबी की टीम ने 5 मैचों में 4 मैच गंवा दिए थे. अंत में आरसीबी के लिए तो कुछ नहीं बदला और मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर मुकाबले पर कब्जा कर लिया. रोहित और विराट अपनी अपनी टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में देखा जाएगा.
रोहित और विराट वैसे तो मैदान पर सीरियस रहते हैं लेकिन दोनों अक्सर खिलाड़ियों को छेड़ते रहते हैं. हालांकि दोनों ने एक दूसरे संग कभी मजाक किया हो ये बेहद कम बार ही देखने को मिलता है. कोहली कई बार रोहित की तारीफ भी कर चुके हैं और ये कह चुके हैं कि वो और रोहित जब रिटायर होंगे तो वो टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी के तौर पर आखिरी दो मेंबर होंगे. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि फिलहाल टीम में इन दोनों को छोड़ सभी युवा हैं.
मैच में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट गंवा 196 रन ठोके. लेकिन विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे. कोहली को जसप्रीत बुमराह ने 3 रन पर पवेलियन भेज दिया. विराट ने 9 गेंदों पर 3 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवा 199 रन बना दिए. रोहित शर्मा मैच में अच्छी लय में नजर आए. इस बल्लेबाज ने 24 गेंदों का सामना किया और 38 रन ठोके. अपनी पारी में रोहित ने 158.33 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. रोहित ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: