विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 रन पर आउट होने के बाद अंपायर पर भड़क गए. आउट होने के बाद वो आपे से बाहर हो गए थे. इतना ही नहीं पवेलियन लौटते हुए उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला मैदान पर भी मारा. दरअसल बात तीसरे ओवर की है. हर्षित राणा के ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने गेंदबाज को कैच थमा दिया. जिसके बाद मैदान पर जमकर तमाशा हुआ.
कोहली के अनुसार राणा की वो बॉल नो बॉल थी. कोहली का मानना था कि गेंद उनके कमर से ऊपर थी और उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया, मगर अंपायर ने नो बॉल करार नहीं दिया. रिप्ले में साफ नजर आया कि कोहली क्रीज से बाहर थे और अगर वो अपने नॉर्मल बैटिंग स्टांस में होते तो गेंद उनके कमर से नीचे थी. जिसके परिणाम स्वरूप थर्ड अंपायर माइकल गॉफ ने उनके खिलाफ फैसला दिया. राणा की उस स्लो फुल टॉस गेंद को फेयर डिलीवरी ही माना गया. स्क्रीन पर इस नतीजे को देखकर कोहली भड़क गए. वो टीवी अंपायर के फैसले से नाखुश थे.
ये भी पढ़ें :-