IPL 2024: विराट कोहली के आउट होते ही बवाल, अंपायर पर चिल्‍लाने लगा स्‍टार बल्‍लेबाज, पवेलियन लौटते हुए गुस्‍से में मारा बल्‍ला, Video

IPL 2024:  विराट कोहली के आउट होते ही बवाल, अंपायर पर चिल्‍लाने लगा स्‍टार बल्‍लेबाज, पवेलियन लौटते हुए गुस्‍से में मारा बल्‍ला,  Video
विराटठ कोहली आउट होने के बाद अंपायर से बहस करते हुए

Story Highlights:

Virat Kohli: विराट कोहली आउट होने के बाद गुस्‍से से लाल हो गए

Virat Kohli angry: कोहली 18 रन बनाकर आउट हुए

विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 रन पर आउट होने के बाद अंपायर पर भड़क गए. आउट होने के बाद वो आपे से बाहर हो गए थे. इतना ही नहीं पवेलियन लौटते हुए उन्‍होंने गुस्‍से में अपना बल्‍ला मैदान पर भी मारा. दरअसल बात तीसरे ओवर की है. हर्षित राणा के ओवर की पहली गेंद पर उन्‍होंने गेंदबाज को कैच थमा दिया. जिसके बाद मैदान पर जमकर तमाशा हुआ.

कोहली के अनुसार राणा की वो बॉल नो बॉल थी. कोहली का मानना था कि गेंद उनके कमर से ऊपर थी और उन्‍होंने तुरंत रिव्‍यू लिया, मगर अंपायर ने नो बॉल करार नहीं दिया. रिप्‍ले में साफ नजर आया कि कोहली क्रीज से बाहर थे और अगर वो अपने नॉर्मल बैटिंग स्‍टांस में होते तो गेंद उनके कमर से नीचे थी. जिसके परिणाम स्‍वरूप थर्ड अंपायर  माइकल गॉफ ने उनके खिलाफ फैसला दिया. राणा की उस स्‍लो फुल टॉस गेंद को फेयर डिलीवरी ही माना गया. स्‍क्रीन पर इस नतीजे को देखकर कोहली भड़क गए. वो टीवी अंपायर के फैसले से नाखुश थे. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: RCB के छह ओवर में लुटाए 75 रन, डु प्‍लेसी- विराट कोहली की टीम के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

KKR vs RCB : कोलकाता के मैदान में विराट कोहली वाली RCB ने क्यों पहनी कचरे से बनी ग्रीन जर्सी, जानिए कबसे हुई शुरुआत और क्या है वजह ?

KKR vs RCB: विराट कोहली ने सुनील नरेन के छुड़ाए पसीने! अंपायर को दी टोपी और हाथ में गेंद लेकर..., VIDEO