Virat Kohli Heart Break : विराट कोहली के दिल का दर्द चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले आया बाहर, कहा - साल 2016 में मैंने खुद को कमरे में बंद...

Virat Kohli Heart Break : विराट कोहली के दिल का दर्द चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले आया बाहर, कहा - साल 2016 में मैंने खुद को कमरे में बंद...
आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli Heart Break : विराट कोहली ने बयां किया दिल का दर्द

Virat Kohli Heart Break : कोहली ने बताया साल 2016 में दो बार उनके साथ हुआ बुरा

Virat Kohli Heart Break : आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में जाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले से पहले विराट कोहली के दिल का दर्द बाहर आया. कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई का सामना करने से पहले बताया कि कैसे साल 2016 में उनका दो बार दिल टूटा और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया तो फिर बाहर ही नहीं निकले.

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या बोले विराट कोहली ?

 

दरअसल, साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा थे. इस हार को याद करते हुए कोहली ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,

वहीं टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दो महीनों के भीतर ही कोहली को एक और झटका लगा, जब उनकी कप्तानी में आरसीबी आईपीएल 2016 का फाइनल मुकाबला हार गई थी. फाइनल मैच के बारे में कोहली ने कहा,

 

जिस तरह से हम फाइनल तक पहुंचे थे, मुझे लगता है कि ट्रॉफी हमारे नसीब में लिखी थी. फाइनल में भी हमें आखिरी की 42 गेंदों में सिर्फ 68 रन चाहिए थे. हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हम कैसे हार गए. फिर जब हम होटल में पहुंचे, तो वहां जीत के जश्न की पूरी तैयारी थी, लेकिन हार से सब इतने निराश थे, कि कोई नीचे तक नहीं आया.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs CSK, Weather Update : बादलों की लुका-छिपी के बीच मौसम ने ली करवट, आरसीबी को मिली गुड न्यूज, जानें बारिश होगी या नहीं?

RCB vs CSK : बारिश के चलते अगर 5-5 ओवर का हुआ मुकाबला तो जानिए कितना होगा टारगेट और कोहली की टीम को कैसे दर्ज करनी होगी जीत?

IPL Impact Player Rule : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की बताई खामी, कहा - जय शाह ने इसे…