विराट कोहली के नाम हुआ टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, RCB vs PBKS मैच से किया कमाल

विराट कोहली के नाम हुआ टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, RCB vs PBKS मैच से किया कमाल
विराट कोहली सर्वाधिक टी20 कैच लेने वाले भारतीय हैं.

Story Highlights:

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में लगातार दो मैचों में दो रिकॉर्ड बनाए.

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले मैच में 12 हजार टी20 रन का आंकड़ा पार किया था.

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे अब टी20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली ने पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का कैच लेकर यह कमाल किया. इसके बाद उन्होंने शिखर धवन का कैच भी लिया. इससे उनके नाम अब 174 कैच हो गए. उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 172 कैच लिए थे. कोहली और रैना के बाद सर्वाधिक टी20 कैच वाले भारतीयों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम है जो 167 कैच ले चुके हैं. फिर मनीष पांडे (146) और सूर्यकुमार यादव (136) के नाम आते हैं.

वहीं आईपीएल में सर्वाधिक कैच लेने के मामले कोहली अब रैना से एक ही कदम पीछे हैं. रैना के नाम 109 कैच हैं जबकि आरसीबी खिलाड़ी 108 कैच ले चुका है. तीसरे नंबर पर काइरन पोलार्ड आते हैं जिन्होंने 103 कैच लिए. रोहित (99) चौथे, रवींद्र जडेजा (97) पांचवें और शिखर धवन (96) छठे नंबर पर हैं. इन तीनों के पास इस सीजन में कैचेज का शतक पूरा करने का मौका रहेगा.

 

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024 Full Schedule: मुंबई इंडियंस की चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एक ही बार होगी टक्कर, जानिए क्यों
IPL 2024 Full Schedule जारी, 8 अप्रैल से आगे के मैचों का ऐलान, 26 मई को आईपीएल फाइनल, जानिए कब-कहां भिड़ेंगी टीमें
IPL 2024, GT vs MI Fans Fight : हार्दिक पंड्या वाली मुंबई की हार के बाद स्टैंड्स में भिड़े फैंस, जमकर चले लात और घूसे, Video आया सामने