Virat Kohli on Retirement : T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं जब जाऊंगा तो काफी समय तक...

Virat Kohli on Retirement : T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं जब जाऊंगा तो काफी समय तक...
आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए एक मैच में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli on Retirement : आईपीएल 2024 सीजन में 661 रन बना चुके हैं विराट कोहली

Virat Kohli on Retirement : कोहली ने अपने संन्यास को लेकर कही दिल की बात

Virat Kohli on Retirement : आईपीएल 2024 सीजन के ठीक बाद जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून माह में खेला जाना है. वहीं इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले विराट कोहली भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2024 सीजन के दौरान सबसे अधिक रन बनाकर टॉप पर चलने वाले कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपने संन्यास को लेकर विस्फोटक बयान दिया है. कोहली का मानना है कि जब वह क्रिकेट छोड़कर जाएंगे तो काफी समय तक गायब रहने वाले हैं.


विराट कोहली ने क्या कहा ?

 

आरसीबी फ्रेंचाइजी के पॉडकास्ट में विराट कोहली ने बातचीत के दौरान अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा,

एक खिलाड़ी होने के नाते हमारे करियर का भी एक आखिरी दिन आता है. मैं भी उसके लिए काम कर रहा हूं और मैं हमेशा तो क्रिकेट नहीं खेल सकता. मुझे लेकिन पता है कि कोई भी पछतावा नहीं होगा. मैं जब तक खेलूंगा अपन सब कुछ झोक दूंगा और जिस दिन मैं दूर जाउंगा तो आप सभी मुझे कई दिनों तक नहीं देख सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 के लिए 5 महीनों में तैयार हुआ वानखेडे से बड़ा स्टेडियम, भारत एक वॉर्म अप समेत 4 मैच यहां खेलेगा

IPL Backstage : आईपीएल की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हो गई सिर-फुटौव्वल, अपने ही बोर्ड से भिड़ गए खिलाड़ी
IPL Forgotten Heroes : धोनी के साथ दो बार IPL चैंपियन बना ये जांबाज, जानें कौन है रंगारंग लीग का ये गुमनाम स्टार ?