Virat Kohli: विराट कोहली का बड़ा खुलासा, कहा- सुरेश रैना ने लगाई थी मेरी गुहार, कोच ने मुझे बाहर निकाल दिया था

Virat Kohli: विराट कोहली का बड़ा खुलासा, कहा- सुरेश रैना ने लगाई थी मेरी गुहार, कोच ने मुझे बाहर निकाल दिया था
जियो सिनेमा संग बात करते विराट कोहली और सुरेश रैना (फोटो क्रेडिट: जियो सिनेमा)

Story Highlights:

Virat Kohli on Suresh Raina: विराट कोहली ने कहा कि वो सुरेश रैना ही थे जिन्होंने मेरी काबिलियत पहचानी थी

Virat Kohli on Suresh Raina: विराट ने बताया कि कोच ने टीम से बाहर कर दिया था लेकिन रैना के कहने पर मुझे टीम में मौका मिला

शनिवार को आईपीएल का नॉकआउट मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जाएगी. लेकिन मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने जियो सिनेमा पर अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. सुरेश रैना से बातचीत में उन्होंने अपने क्रिकेट के शुरुआती दौर में दिक्कतों को लेकर बातचीत की जिसमें उन्होंने रैना को बड़ा श्रेय दिया और कहा कि दुनिया के सामने मेरा टैलेंट लाने के पीछे रैना का ही हाथ है.

मैच के एक दिन पहले जियो सिनेमा पर विराट कोहली और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोहली अपने युवा दिनों दिनों की बात करते नजर आ रहे हैं जिसमें सुरेश रैना ने उनकी काफी मदद की थी.

कोच ने मुझे टीम से बाहर रखा था

 

रैना की वजह से टीम में मिली जगह

 

उस वक्त टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ओपनिंग किया करते थे. उस लम्हे को याद करते हुए विराट कोहली ने कहा कि “सुरेश रैना ने उन्हें नेट पर अभ्यास करते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने कोच से पूछा कि यह प्लेइंग 11 में क्यू नहीं है? तब उन्होंने जवाब दिया कि टीम में कोहली की जगह नहीं बन रही है. उसके बाद रैना के कहने पर कोच ने कोहली को बुलाकर पूछा “क्या तुम ओपन करोगे??”. तब कोहली ने कहा कि वह कहीं भी बल्लेबाजी करेंगे, बस उन्हें मौका दे.

 

पहले पारी में ही जड़ा शतक

 

विराट कोहली ने उस टूर्नामेंट में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपन किया. इस मैच में उन्होंने नाबाद 120 रन बनाएं थे, जिसके बाद चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने उन्हें आगे और मौका देने का फैसला लिया.

 

ये भी पढ़ें :- 
बड़ी खबर: पंजाब किंग्‍स के नए कप्‍तान का ऐलान, सैम करन के IPL 2024 छोड़कर जाने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जिम्‍मेदारी

RCB vs CSK : बारिश के चलते अगर 5-5 ओवर का हुआ मुकाबला तो जानिए कितना होगा टारगेट और कोहली की टीम को कैसे दर्ज करनी होगी जीत?

IPL Impact Player Rule : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की बताई खामी, कहा - जय शाह ने इसे…