शनिवार को आईपीएल का नॉकआउट मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जाएगी. लेकिन मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने जियो सिनेमा पर अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. सुरेश रैना से बातचीत में उन्होंने अपने क्रिकेट के शुरुआती दौर में दिक्कतों को लेकर बातचीत की जिसमें उन्होंने रैना को बड़ा श्रेय दिया और कहा कि दुनिया के सामने मेरा टैलेंट लाने के पीछे रैना का ही हाथ है.
मैच के एक दिन पहले जियो सिनेमा पर विराट कोहली और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोहली अपने युवा दिनों दिनों की बात करते नजर आ रहे हैं जिसमें सुरेश रैना ने उनकी काफी मदद की थी.
कोच ने मुझे टीम से बाहर रखा था
रैना की वजह से टीम में मिली जगह
उस वक्त टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ओपनिंग किया करते थे. उस लम्हे को याद करते हुए विराट कोहली ने कहा कि “सुरेश रैना ने उन्हें नेट पर अभ्यास करते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने कोच से पूछा कि यह प्लेइंग 11 में क्यू नहीं है? तब उन्होंने जवाब दिया कि टीम में कोहली की जगह नहीं बन रही है. उसके बाद रैना के कहने पर कोच ने कोहली को बुलाकर पूछा “क्या तुम ओपन करोगे??”. तब कोहली ने कहा कि वह कहीं भी बल्लेबाजी करेंगे, बस उन्हें मौका दे.
पहले पारी में ही जड़ा शतक
विराट कोहली ने उस टूर्नामेंट में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपन किया. इस मैच में उन्होंने नाबाद 120 रन बनाएं थे, जिसके बाद चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने उन्हें आगे और मौका देने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान, सैम करन के IPL 2024 छोड़कर जाने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी