आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सबसे रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह एक नॉकआउट मुकाबला होगा जिससे प्लेऑफ की चौथी टीम का चयन होगा. लेकिन मुकाबले से पहले ही बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगी है और कहा “वह उनसे गेंदबाजी कराने की चाहत ना रखे”
मैं नहीं कर सकता गेंदबाजी
मैच शुरू होने से एक दिन पहले जियो सिनेमा पर सुरेश रैना और विराट कोहली के बीच की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. विराट कोहली ने मैच में अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “मैं आईपीएल में कभी गेंदबाजी नहीं करूंगा”
कोहली ने आईपीएल के 25वें मुकाबलें का जिक्र किया जहां मुंबई ने बेंगलुरु के खिलाफ 15 ओवर में ही 200 रन बना दिए थे. उन्होंने कहा कि फैंस उन्हें गेंदबाजी करने के लिए काफी समय से नारे लगा रहे थे लेकिन उन्होंने उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि जिस आत्मविश्वास से वह बल्लेबाजी करते है वो भी गेंदबाजी करते ही खत्म हो जाएगी.
शनिवार के वर्चुअल नॉकआउट मुकाबलें में बेंगलुरु और चेन्नई आमने-सामने होंगे. आईपीएल में राजस्थान, कोलकाता और हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. चौथी टीम का चयन शनिवार के मुकाबलें में तय होने वाला है. 14-14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई चौथे पर तो वहीं बेंगलुरु सातवें स्थान पर है. बेंगलुरु को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैच जीतना जरूरी है. लेकिन अगर वह बल्लेबाजी पहले कर रही है तो 18 ओवर में चेज करना होगा. वहीं अगर टीम गेंदबाजी कर रही है तो 18 ओवर में चेन्नई को आउट कर देना होगा. इसके साथ ही चेन्नई को प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए सिर्फ जीतना जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान, सैम करन के IPL 2024 छोड़कर जाने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी