विराट कोहली ने तूफानी बैटिंग के बाद रवि शास्त्री पर साधा निशाना, दिया सनसनीखेज़ बयान, बोले- दुनिया में मेरा नाम जोड़कर...

विराट कोहली ने तूफानी बैटिंग के बाद रवि शास्त्री पर साधा निशाना, दिया सनसनीखेज़ बयान, बोले- दुनिया में मेरा नाम जोड़कर...
आईपीएल 2024 में अभी विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप है.

Highlights:

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रन की शानदार पारी खेली.

विराट कोहली ने अर्धशतक लगाने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह को लेकर करारा बयान दिया.

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद ऐसा बयान दिया जिससे क्रिकेट की दुनिया में हल्ला मच जाएगा. यह बयान एक तरह से टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री पर निशाना रहा तो दूसरी तरफ टी20 क्रिकेट में अपनी उपयोगिता बताने वाला भी है. विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 77 रन की पारी खेली. इसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. इससे आरसीबी ने पंजाब को चार विकेट से मात देकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की.

 

विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ दी मैच चुने जाने के बाद अपने खेल के बारे में पूछे जाने पर कहा,

 

मुझे पता है कि जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम जोड़कर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खेल को प्रमोट किया जा रहा है. मुझे लगता है कि मुझमें अभी भी खेल बचा है.

 

ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर आया था कोहली का नाम

 

उनका बयान इस संबंध में था कि जब लॉस एंजलिस ओलिंपिक्स में टी20 क्रिकेट को शामिल करने की पैरवी की जा रही थी तब कोहली का उदाहरण दिया गया था. आयोजन कमिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर निकोलो कैम्प्रियानी ने कहा था कि उनके दोस्त विराट कोहली के सोशल मीडिया पर 240 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं. उनके फॉलोअर्स लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल), टॉम ब्रेडी (अमेरिकन फुटबॉल) और टाइगर वुड्स (गोल्फ) के मिला दें तो भी ज्यादा है.

 

 

शास्त्री ने कोहली को लेकर क्या कहा था

 

कोहली का बयान ऐसे समय में आया है जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वे नवंबर 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल में दो ही मैच खेले हैं. इस वजह से भी कहा जा रहा है कि उन्हें नहीं चुना जाना चाहिए. इसी संबंध में आईपीएल 2024 में 24 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने कहा था कि अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोहली जैसों की जरूरत है ताकि खेल वैश्विक तौर पर आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा था,

 

वर्ल्ड कप अमेरिका में हो रहा है. भारत न्यूयॉर्क में अमेरिका से खेलेगा. आप नहीं चाहेंगे कि विराट कोहली जैसा शख्स खेल को आगे बढ़ने में मदद करे.

 

पीटरसन के बयान के जवाब में शास्त्री ने कहा था कि खिताब जीतना जरूरी है न कि खेल का आगे बढ़ना और भारत को वर्ल्ड कप में नौजवानों के साथ जाना चाहिए. उन्होंने अपने पक्ष में 2007 टी20 वर्ल्ड कप का उदाहरण दिया.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: एमएस धोनी इस तारीख को आखिरी बार आईपीएल में करेंगे विराट कोहली का सामना, शेड्यूल से सामने आए बड़े संकेत

विराट कोहली ने RCB को जिताकर बताया 2 महीने तक कहां रहे और क्या किया, बोले- हम ऐसी जगह थे जहां...

RCB vs PBKS: शिखर धवन को मैच हारते ही याद आया दूसरी गेंद का दर्द, बोले-... हमने उसकी कीमत चुकाई