विराट कोहली आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के मुकाबले में जबरदस्त रंग में थे. फील्डिंग में उन्होंने दो कैच लपके तो बैटिंग में 77 रन की जबरदस्त पारी खेली. इससे आरसीबी को इस सीजन की पहली जीत मिली. मैच के दौरान कोहली बढ़िया मूड में दिखे. वे साथी और विरोधी टीम के बल्लेबाजों के साथ मस्ती-मजाक करते हुए भी नज़र आए. आरसीबी के मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने परिवार से बात की. वे मैदान में वीडियो कॉल पर बात करते देखे गए. जिस तरह से वे बात कर रहे थे उससे साफ था कि उन्होंने अनुष्का शर्मा को फोन लगाया. विराट की यह बातचीत पोस्ट मैच प्रजेंटेशन से पहले हुई. इस वजह से वह लंबी बात नहीं कर पाए.
विराट का परिवार से वीडियो कॉल करने की घटना को आईपीएल ब्रॉडकास्टर्स ने भी कैमरे में दर्ज किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो से पता चलता है कि कोहली अपने नवजात बच्चे की हरकतों को लेकर बात कर रहे होते हैं. कोहली वीडियो कॉल करते हुए बच्चे से खेल रहे होते हैं. यह देखकर कमेंटेटर्स भी हंसी नही रोक पाते. नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं कि वे अपने छोटू से बात कर रहे हैं. वे कोहली को डैडी कूल विशेषण से नवाजते हैं. वहीं जतिन सप्रू कहते हैं कि जिम्मेदारी खत्म नहीं होती है. खिलाड़ी की जिम्मेदारी के बाद अब पिता और परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
कोहली निजी वजहों से खेल से थे दूर
कोहली आईपीएल 2024 से पहले पैटरनिटी लीव पर थे. इस वजह से जनवरी 2024 के बाद किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन हुआ था लेकिन निजी वजहों से उन्हें हटना पड़ा. पहले इस बात की जानकारी नहीं थी कि निजी वजह क्या थी. बाद में सामने आया कि वे पिता बन गए हैं. उनके बेटे का जन्म फरवरी 2024 में हुआ था. बताया जाता है कि लंदन में डिलिवरी हुई थी. इस वजह से कोहली दो महीनों तक खेल से दूर थे.
कोहली आईपीएल 2024 के लिए कुछ दिन पहले ही भारत लौटे थे. पंजाब किंग्स पर आरसीबी की जीत के बाद कोहली ने बताया कि दो महीनों तक वे ऐसी जगह थे जहां कोई उन्हें जानता नहीं था. वे सामान्य इंसान के तौर पर परिवार के साथ रहने के लिए गए थे. उन्होंने उन दो महीनों को गजब का अनुभव बताया.
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के नाम हुआ टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, RCB vs PBKS मैच से किया कमाल
RCB vs PBKS: शिखर धवन को मैच हारते ही याद आया दूसरी गेंद का दर्द, बोले-... हमने उसकी कीमत चुकाई