राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में थर्ड अंपायर का एक फैसला विवादों में आ गया. दिनेश कार्तिक को मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला बदल दिया. उनका मानना रहा कि गेंद पहले बल्ले से लगी फिर पैड्स से टकराई. ऐसे में राजस्थान के हाथ से पहली ही गेंद पर विकेट लेने का मौका निकल गया. थर्ड अंपायर के फैसले ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को हैरान कर दिए. टीम के मुख्य कोच कुमार संगकारा इस फैसले से काफी नाखुश दिखे. वे फैसले की पड़ताल के लिए रिजर्व अंपायर के पास चले गए और वहां वे गुस्से में बात करते दिखे.
कमेंट्री पैनल में मौजूद सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और केविन पीटरसन ने भी कार्तिक को नॉट आउट दिए जाने के फैसले पर हैरानी जताई. गावस्कर ने कहा, 'बल्ला पैड्स पर लगा है गेंद पर नहीं. अगर गेंद से बल्ला लगा होता तो आप सीधे डीआरएस लेते. आप दूसरे बल्लेबाज के पास पुष्टि के लिए नहीं जाते.' पीटरसन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अंपायर ने सही फैसला किया.' शास्त्री ने कहा, 'पूरी तरह से हैरान करने वाला फैसला.'
कार्तिक को कैसे मिला जीवनदान
रजत पाटीदार के आउट होने पर कार्तिक बैटिंग के लिए आए. लेकिन आवेश खान की गेंद को समझने में नाकाम रहे. लेग साइड में शॉट लगाने की कोशिश की मगर गेंद पैड्स से लगी. जोरदार अपील के बाद अंपायर ने अंगुली उठा दी. कार्तिक ने नॉन स्ट्राइक एंड के साथी से बात करने के बाद डीआरएस लिया. रिप्ले में सामने आया कि गेंद और बल्ले के बीच गैप था. ऐसा लग रहा था कि गेंद जब पैड से लग रही थी तभी बल्ला पैड्स से टकराया था. थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने माना कि गेंद बल्ले से लगी थी और उन्होंने कार्तिक को जीवनदान दिया.
इससे कार्तिक गोल्डन डक पर आउट होने से बच गए. हालांकि आवेश ने रिप्ले देखते हुए इशारा किया कि बल्ले के पैड्स से लगने का भी रिव्यू करना चाहिए था. वहीं संगकारा डगआउट से निकलकर चौथे अंपायर की तरफ जाते दिखे. इस दौरान उनके चेहरे से निराशा और नाखुशी साफ जाहिर हो रही थी.
ये भी पढ़ें
Exclusive: क्या रोहित शर्मा के कैच के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड कप फाइनल में कमर टूट गई? ट्रेविस हेड बोले- भारत ने अलग हटकर...
Yashasvi Jaiswal: पानीपुरी बेचकर पाला था पेट, दूध की डेयरी में किया काम, अब भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे यशस्वी जायसवाल