श्रेयस अय्यर IPL में खेले तो दर्शकों में बैठी लड़की पर हुए लट्टू, इस तरह टूट गया दिल, रोहित के सामने बताया राज

श्रेयस अय्यर IPL में खेले तो दर्शकों में बैठी लड़की पर हुए लट्टू, इस तरह टूट गया दिल, रोहित के सामने बताया राज
श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा दोनों ने कपिल शर्मा में कई मजेदार बातें बताईं.

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में केकेआर के कप्तान हैं.

श्रेयस अय्यर 2015 से आईपीएल खेल रहे हैं.

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है और अंक तालिका में ऊपर की टीमों में शामिल है. श्रेयस ने एक कॉमेडी शो में आईपीएल से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि किस तरह जब वे पहली बार इस टूर्नामेंट में खेले तो दर्शकों में बैठी एक लड़की पर मोहित हो गए थे. श्रेयस ने कपिल शर्मा के शो में इस घटना के बारे में बताया. इस दौरान रोहित शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे.

दी ग्रेड इंडियन कपिल शो में जब पूछा गया कि मैच के दौरान कई बार कैमरामैन बढ़िया शॉट के बाद लड़कियों को दिखाता है. जहां पर वे ‘मैरी मी’ के पोस्टर लिए बैठी होती हैं तो क्या कभी उनसे मुलाकात हुई है. श्रेयस अय्यर ने इसके जवाब में अपने पहले आईपीएल सीजन की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया,

जब मैं आईपीएल में पहली बार खेला था तब स्टैंड्स में मुझे एक खूबसूरत सी लड़की दिखी थी. तब मैंने उसे हाय किया था. मैच के बाद मैं सोशल मीडिया देख रहा था. तब फेसबुक खूब चलता था. तब मैं इंतजार कर रहा था कि मैसेज आया कि नहीं. बस वही मेरे साथ एक किस्सा रहा.

 

 

रोहित ने किए मजेदार खुलासे

 

इस दौरान रोहित ने बताया कि कई बार कुछ बॉलर कहते हैं कि उनकी गेंदों पर बड़े शॉट मत लगाना क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड आई हुई है. इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि वे जवाब में कहते हैं, 'भाई तेरी तो गर्लफ्रेंड है. मेरी तो वाइफ आई हुई है.' इस शो के दौरान यह खुलासा भी हुआ कि रोहित काफी गालियां देते हैं और उनका जब फोन आए तब स्पीकर पर बात नहीं की जा सकती. श्रेयस ने कहा कि उनके हरेक वाक्य में दो गालियां होती हैं. रोहित ने भी यह बात मानी. 

 

ये भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक ने बताई RCB फैंस की छुपी हुई सच्चाई, बोले- मैसेज भेज-भेजकर खूब गरियाते हैं, किसी को नहीं छोड़ते
विराट कोहली को धीमी पारी के बाद भी सराहा तो दिग्गज कमेंटेटर ने सरेआम मांगी माफी, बोले- मेरे चुने गए शब्द...
World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद फैंस के बर्ताव से चौंक गए थे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर, सभी गुस्से...