GT vs MI, Who is Naman Dhir : आईपीएल 2024 सीजन के आगाज में मुंबई इंडियंस के लिए जहां हार्दिक पंड्या पहली बार कप्तानी करते नजर आए. वहीं मुंबई की टीम ने चोटिल चलने वाले सूर्यकुमार यादव की जगह युवा खिलाड़ी नमन धीर को डेब्यू करने का मौका दिया. इसके बाद से फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर कौन है नमन धीर और उनकी किस रोल के लिए टीम में जगह दी गई है.
कौन है नमन धीर ?
नमन धीर की बात करें तो दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पंजाब से आता है और उन्होंने अपनी तूफानी बलेल्बाजी से पंजाब की टीम को भारत के घरेलू टी20 क्रिकेट की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सीजन 2023 जितवाया था. इतना ही नहीं 24 साल के इस बल्लेबाज ने शेर-ए-पंजाब टी20 लीग के 2023 सीजन में 30 छक्के सहित 192 की तूफानी स्ट्राइकरेट से 466 रन ठोके थे. इसके अलावा डीवाई पाटिल टी20 कप में रिलायंस वन की टीम से खेलते हुए भी नमन ने फिफ्टी जड़ी थी. नमन के इसी धाकड़ प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. नमन टी20 क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका को अदा करते आए हैं.
ये भी पढ़ें :-
शाहीन अफरीदी से छीनी जाएगी कप्तानी! 4 महीने में ही गड़बड़ाया करियर, यह दिग्गज बना सबसे बड़ा दावेदार
LSG vs RR: आईपीएल का पहला मैच यानी संजू सैमसन के बल्ले से फिफ्टी प्लस स्कोर की गारंटी, पिछले 4 सालों में बनाया अनोखा रिकॉर्ड