IPL 2024: युवराज सिंह 16 बॉल में फिफ्टी ठोकने वाले की चप्पल से करेंगे पिटाई! बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानते

IPL 2024: युवराज सिंह 16 बॉल में फिफ्टी ठोकने वाले की चप्पल से करेंगे पिटाई! बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानते
युवराज सिंह भारत की दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे हैं.

Highlights:

अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 16 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी.

युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटॉर हैं.

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के दौरान एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अभिषेक शर्मा की तारीफ और आलोचना साथ-साथ की. उन्होंने इस खिलाड़ी को कहा कि स्पेशल चप्पल उनका इंतजार कर रही है. युवी ने यह बयान अभिषेक की 63 रन की आतिशी पारी के बाद दिया. उनका मानना है कि पंजाब से आने वाले इस खिलाड़ी ने हैदराबाद के लिए अच्छी बैटिंग की लेकिन गलत शॉट खेलकर विकेट गंवाया. इससे वे नाराज दिखे.

 

अभिषेक ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 16 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी. यह आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी रही. उन्होंने इसके जरिए ट्रेविस हेड (18 गेंद) और डेविड वॉर्नर (20 गेंद) के रिकॉर्ड तोड़े. अभिषेक ने 23 गेंद खेली और तीन चौकों व सात छक्कों से आतिशी बल्लेबाजी की. उनके साथ ही हेनरिक क्लासन ने नाबाद 80 रन उड़ाए और हैदराबाद ने 277 रन का विशाल स्कोर बनाया. युवराज ने इस बारे में एक्स पर लिखा,

 

वाह सर अभिषेक वाह. जबरदस्त पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गजब का शॉट खेला. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. स्पेशल चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है अभिषेक शर्मा. क्लासी क्लासन की तरफ से धुआंधार पारी.

 

 

अभिषेक के मेंटॉर हैं युवराज

 

23 साल के अभिषेक के युवराज मेंटॉर हैं. वे इस युवा खिलाड़ी के खेल में सुधार के लिए लगातार जुटे रहते हैं. ऑफ सीजन में अभिषेक युवी के साथ रहकर खेल के नए गुर सीखते हैं. उन्होंने ही इस युवा खिलाड़ी को बॉलिंग जारी रखने की सलाह दी थी. दो साल पहले अभिषेक ने बॉलिंग छोड़ दी थी लेकिन युवी के कहने पर फिर शुरू की है.

 

हैदराबाद ने मुंबई को रनों के मेले में हराया

 

हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 277 रन के स्कोर के जरिए टी20 क्रिकेट के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. उसकी तरफ से अभिषेक, क्लासन के अलावा ट्रेविस हेड ने भी धमाकेदार पारी खेली और 62 रन बनाए. मुंबई ने भी इसके बाद बैटिंग से मुकाबला किया लेकिन उसकी तरफ से 246 रन ही बने और वे 31 रन से मैच हार गए. यह मुंबई की लगातार दूसरी हार रही.

 

ये भी पढे़ं

कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुआ IPL 2024 ऑक्शन का सबसे छोटा खिलाड़ी, अफगानिस्तान दिग्गज की लीग जगह
मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या के लिए खतरे की घंटी! सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, BCCI नहीं करेगा जल्दबाजी
राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, लखनऊ के साथ ट्रेनिंग कर रहा बजरंगबली का भक्त शामिल