युजवेंद्र चहल 200 आईपीएल विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे इस लेग स्पिनर ने मुंबई इंडियंस को मोहम्मद नबी को आउट कर अपना 200वां शिकार किया. इस मुकाबले से पहले उनके नाम 199 विकेट थे. युजवेंद्र चहल आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर भी हैं. उन्होंने अपनी ही गेंद पर नबी का शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद वे मैदान पर बैठ गए और दोनों इस कीर्तिमान का जश्न मनाया.
आईपीएल में बढ़ते क्रम में विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट को देखा जाए तो आरपी सिंह 50 शिकार करने वाले पहले बॉलर थे. उन्होंने 2010 में ऐसा किया था. सबसे पहले 100 आईपीएल विकेट लेने का कमाल लसित मलिंगा ने 2013 में किया था. वे ही सबसे पहले 150 आईपीएल विकेट तक पहुंचे थे. अब 200 विकेट पर पहुंचने का कमाल चहल ने किया.
राजस्थान के लिए कमाल कर रहे चहल
2022 में वे राजस्थान का हिस्सा बन गए और तब से इस टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्हें यहां 6.50 करोड़ रुपये में लिया गया था. राजस्थान के लिए उन्होंने 2022 में पहले ही सीजन में 27 विकेट निकाले थे और टीम को फाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल 2024 में वे 13 विकेट ले चुके हैं.
IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर
खिलाड़ी | विकेट |
युजवेंद्र चहल | 200 |
ड्वेन ब्रावो | 183 |
पीयूष चावला | 181 |
भुवनेश्वर कुमार | 174 |
अमित मिश्रा | 173 |
ये भी पढ़ें
IPL 2024: 'बीमर से विराट कोहली आउट तो धोनी के बैट के नीचे की गेंद वाइड हो जाती है', भारतीय क्रिकेटर का IPL पर निशाना
विराट कोहली के विकेट का जिक्र कर KKR के खिलाड़ी ने जीत के बाद RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा- शायद बच गए...
PAK vs NZ: पाकिस्तान टीम की मिलिट्री ट्रेनिंग का बना मजाक, मैदान में खिलाड़ी बौराए, टपकाए 3-3 लड्डू कैच