नई दिल्ली। इस साल का इंडियन प्रीमियर लीग काफी अलग होगा क्योंकि साल 2022 एडिशन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस साल दो नई टीमों को जोड़ा गया है जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 15वां एडिशन इस बार पूरी तरह भारत में होगा जो 2 महीनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत मार्च के अंत से होगी और मई के अंत तक चलेगी. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक बैकअप प्लान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक नई रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर दिलचस्पी दिखाई है.
CSA ने सौंपी रिपोर्ट
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के ब्लूप्रिंट के अनुसार मैचों का आयोजन जोहानिसबर्ग के आसपास 4 सेंटर पर किया जाएगा. यहां टीमों के लिए बायो बबल पर भी बनाया जाएगा. इसमें वांडरर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन पार्क और विलोमूर और सेंवेस क्रिकेट स्टेडियम शामिल है. ये सभी जगहें आसपास ही हैं यानी की इसमें टीमों के खर्चे में बचत भी होगी.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि, टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हैं जिससे 74 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ये भी कहा है कि, इसमें हम न्यूलैंड स्टेडियम और बोलैंड पार्क को भी जोड़ सकते हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो ऐसा दूसरी बार होगा जब आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में होगा. साल 2009 में लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट कर दिया गया था.