क्या अंदाज है। ये महेंद्र सिंह धोनी की टीम है। और कोई टीम होती तो शायद 7 रन पर तीन और 24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद सम्मानजनक हार की ओर देख रही होती, लेकिन माही की सेना को तो जाना ही अनहोनी को होनी करने के लिए है। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले ही मैच में नजारा कुछ ऐसा ही था। यही वजह रही कि चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की। इस जीत का सेहरा चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के सिर सजा जिन्होंने 58 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 88 रनों की पारी खेली। जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में भी शीर्ष पर पहुंच गई है।
24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद चेन्नई ने बनाए 156 रन
दुबई में हुए इस मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन सिर्फ 36 गेंदों के खेल के बाद ही साफ नजर आने लगा कि माही से चूक हो गई है। छह ओवर के बाद 24 रन के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते फाफ डुप्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना और खुद कप्तान धोनी पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने एक तरफ से काउंटर अटैक जारी रखा। उन्हें रवींद्र जडेजा का भी अच्छा साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर टीम की डूबती नैया को संभाला। जडेजा के 33 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट होने के बाद गायकवाड़ ने ड्वेन ब्रावो के साथ टीम को 156 रनों के चुनौतीपूर्ण आंकड़े तक पहुंचाया। गायकवाड़ 88 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ब्रावो ने भी 8 गेंदों पर 23 रनों की तेज पारी खेली।
ऋतुराज के बाद ब्रावो ने तोड़ी मुंबई की कमर
रोहित शर्मा की जगह अनमोलप्रीत सिंह और क्विंटन डीकॉक इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजबूत इरादों के साथ उतरे। लेकिन जल्द ही 18 रनों पर दीपक चाहर ने डीकॉक को पवेलियन भेज दिया। इनमें 17 रन उन्हीं के बल्ले से निकले थे। अनमोलप्रीत भी 16 रन बनाकर चाहर का शिकार बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन भी 3 और 11 रन बनाकर आउट हो गए। सौरभ तिवारी ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन आखिर में ये प्रयास नाकाफी साबित हुआ। ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।