IPL-2021: मुंबई की टीम में 23 साल के खिलाड़ी का डेब्यू, क्या गेंदबाजों की आएगी शामत!

IPL-2021: मुंबई की टीम में 23 साल के खिलाड़ी का डेब्यू, क्या गेंदबाजों की आएगी शामत!

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों को एक बड़ा झटका लगा। झटका इस बात से लगा जब टॉस के वक्त ये ऐलान हुआ कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। मगर ठीक इसी खबर के बाद एक चौंकाने वाली खबर भी आई। खबर ये कि पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह इस मैच में मुंबई के लिए डेब्यू करेंगे। ऐसे में सभी के मन में सवाल हुआ कि आखिर अनमोलप्रीत सिंह आखिर हैं कौन जिन्हें इतने बड़े मंच पर इतना बड़ा मौका दिया गया। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर अनमोलप्रीत सिंह कौन हैं।

अंडर-19 विश्वकप में की थी धमाकेदार बल्लेबाजी
अनमोलप्रीत 2016 में ICC अंडर-19 विश्वकप खेले थे और भारतीय टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को फाइनल तक ले गए थे। अनमोलप्रीत ने विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली थी जिसके चलते भारत ने मुकाबला 97 रन से जीता था। घरेलू सीजन और विश्वकप में अच्छे प्रर्दशन के चलते अनमोलप्रीत को 2018 में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया।