IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को लगी चोट, IPL में खेलने पर संदेह

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को लगी चोट, IPL में खेलने पर संदेह

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात देकर सीजन का अपना पहला जीता था. टीम के कप्तान ऋषभ पंत और हेड कोच रिकी पोंटिंग के बीच जबरदस्त संयोजन देखने को मिल रहा है. लेकिन इन सबके बीच अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का एक ऐसा खिलाड़ी चोटिल हो गया है जिसका दिल्ली कैपिटल्स को बेसब्री से इंतजार था. जी हां हम यहां मिचेल मार्श की बात कर रहे हैं.

मिचेल मार्श को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन अब ये खिलाड़ी चोटिल हो चुका है. मार्श पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज को देखते हुए आईपीएल के पहले तीन मैच मिस कर रहे थे लेकिन अब उनकी चोट ने आईपीएल में उनके भाग लेने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर मिचेल यहां टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो दिल्ली को बड़ा झटका लग सकता है.

सिर्फ 7 खिलाड़ी मौजूद

दिल्ली कैपिटल्स के पास सिर्फ 7 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. मुंबई के खिलाफ टीम ने इनमें से सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही मैदान पर उतारा था. मार्श के अलावा डेविड वॉर्नर को भी टीम से जुड़ना है. दोनों ही खिलाड़ियों को यहां 6 अप्रैल से अपनी टीम से जुड़ना है. तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और मुस्तफिजुर रहमान पहले ही साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच चल रही सीरीज का हिस्सा थे जो फिलहाल क्वारंटीन में हैं.