IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ अंपायर से हुई बड़ी गलती पर फूटा हैदराबाद के कोच का गुस्सा, दे डाला बड़ा बयान

IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ अंपायर से हुई बड़ी गलती पर फूटा हैदराबाद के कोच का गुस्सा, दे डाला बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं और सब कुछ एकदम परफेक्ट चल रहा है. लेकिन इस बीच 5वें मैच में यानी की हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान (Rajasthan Royals) के बाद खेले गए मैच में बड़ा विवाद सामने आया है. ये विवाद अंपायर की अनदेखी और गलत फैसले को लेकर हुआ है. हैदराबाद के कप्तान मैच के दौरान अंपायर के गलत फैसले के कारण पवेलियन लौट गए जिसके बाद फैंस और हैदराबाद के कोच का अब अंपायरों पर गुस्सा फूटा है. विलियमसन के मैच में गलत फैसले के कारण टीम यहां रिकवर नहीं कर पाई औऱ अंत में मैच हार गई.

इस तरह हुए थे आउट

विलियमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. ट्रेंट बोल्ट के जरिए कमाल की गेंदबाजी करने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा गेंद डालने आए और तुरंत ही राजस्थान को पहला विकेट मिला. ये विकेट केन विलियमसन का ही था. विलियमसन ने 7 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बनाए लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उसपर अब विवाद खड़ा हो गया है. कृष्णा की गेंद पर विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा जो सीधे सैमसन के हाथों में गया लेकिन सैमसन इस कैच को लपक नहीं पाए और गेंद उछलकर सीधे स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल के हाथों में गई. लेकिन तब तक गेंद मैदान को छू चुकी थी.

पडिक्कल यहां गेंद को पूरी तरह से कैच नहीं कर पाए जिसके बाद इसको लेकर अपील किया गया. वीडियो में साफ दिखा कि पडिक्कल के हाथों में कैच मैदान को छूकर गया लेकिन इसके बावजूद भी अंपायर ने विलियमसन को आउट दे दिया. ऐसे में अब इसपर काफी बवाल होने लगा है. क्योंकि रेफरल के बाद भी तीसरे अंपायर ने फैसला गलत दिया. 

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई फैंस ने मीम्स के जरिए अंपायरों को ट्रोल किया है और कहा है कि इस तरह की अंपारियंग नहीं होनी चाहिए. वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि, अगर केन गलत फैसले का शिकार नहीं होते तो हो सकता कि, हैदराबाद की स्थिति कुछ और होती.