IPL 2022: पंत को दोहरा झटका, पहले किया बल्लेबाजों ने निराश फिर लगी 12 लाख की चपत, जानें पूरा मामला

IPL 2022: पंत को दोहरा झटका, पहले किया बल्लेबाजों ने निराश फिर लगी 12 लाख की चपत, जानें पूरा मामला

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 6 विकेट से हरा दिया. पृथ्वी शॉ को छोड़कर एक भी बल्लेबाज चल नहीं पाया वहीं गेंदबाजी में भी दिल्ली कमाल नहीं कर पाई. लेकिन इन सबके बीच पंत को एक और झटका लगा है जहां अब उनपर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह टीम का इस सत्र का पहला उल्लंघन था तो आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन संबंधित आचार संहिता के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया.’’


दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार दूसरी हार मिली है. ऐसे में धीमी ओवर गति के जुर्माने ने टीम को और बड़ा झटका दिया है. पंत अब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के साथ जुर्माने वाली सूची में जुड़ गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने यहां प्लेइंग 11 में कई अहम बदलाव किए थे जहां डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्किया को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन दोनों ही अपने प्रदर्शन से टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे पाए.


मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए क्विंटन डी कॉक चमके जिन्होंने 80 रन की शानदार पारी खेली. वहीं आयुष बदोनी ने अंत में एक चौका और एक छक्का लगाकार टीम को जीत दिलाई. लखनऊ सुपर जाइंट्स इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर लखनऊ के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था. शॉ ने दिल्ली को तेज तर्रार शुरुआत देते हुए 34 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी.