IPL 2022 Points Table: प्‍लेऑफ के दरवाजे पर हार्दिक एंड कंपनी, बाकी की नौ टीमों की ऐसी है हालत

IPL 2022 Points Table: प्‍लेऑफ के दरवाजे पर हार्दिक एंड कंपनी, बाकी की नौ टीमों की ऐसी है हालत

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन में हर मैच के साथ अंक तालिका (IPL Points Table) की स्थिति भी लगातार बदलती जा रही है. एक दिन पहले अंक तालिका का शीर्ष स्‍थान राजस्‍थान रॉयल्‍स के नाम था तो अब फिर से उस पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का कब्‍जा हो गया है. यहां तक कि 7 मैचों में से छह जीत के साथ तो गुजरात ने प्‍लेऑफ के दरवाजे के बीच की दूरी भी काफी कम कर दी है. दूसरे स्‍थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहुंच गई है और अब देखना दिलचस्‍प होगा कि अंक तालिका के शीर्ष चार में रहने की ये लड़ाई कितनी टीमों को खुशियों की सौगात देती है और कितनी टीमों का दिल तोड़ती है.

आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table Latest Update After RCB vs SRH):

टीम  मैच   जीत   हार   अंक   रनरेट  

गुजरात  7 6 1 12 0.396

बैंगलोर 8 5 3 10 -0.472

लखनऊ 7 4 3 8 0.124

दिल्ली 7 3 4 6 0.715

कोलकाता 8 3 5 6 0.080

पंजाब 7 3 4 6 -0.562

चेन्नई 7 2 5 4 -0.534

मुंबई 7 0 7 0 -0.892

 

ऑरेंज कैप, Orange Cap 2022/Highest Run Scorer of IPL: बटलर सबसे बेहतर 

ऑरेंज कैप की बात करें तो राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर ने लगतार दूसरे मैच में शतक जड़ा और सात मैचों में 491 रन के साथ काफी आगे निकल गए हैं. बटलर के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या हैं जिन्‍होंने 6 मैचों में 295 रन बना लिए हैं. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्‍होंने 7 मैचों में 265 रन बनाए हैं.  

 

पर्पल कैप, Purple cap 2022/Purple cap 2022: चहल की चमक
राजस्‍थान रॉयल्‍स के युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने उन्हें इस रेस में 7 मैचों में 18 विकेटों के साथ सबसे आगे कर दिया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन हैं जिन्‍होंने 7 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कुलदीप यादव ने तीसरा स्‍थान कब्‍जा रखा है. कुलदीप ने 7 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं.

 

सिक्सर किंग (IPL 2022, Sixer King): बटलर का जलवा
सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी जोस बटलर यहां पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 32 छक्के लगाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स के आंद्रे रसेल हैं जिन्‍होंने 22 छक्‍के अब तक जड़ दिए हैं. राजस्थान रॉयल्‍स के आक्रामक बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमायर तीसरे नंबर हैं. उन्‍होंने 17 छक्के लगाए हैं.