IPL 2022: 'तब उस बल्‍लेबाज के आगे मैं बेवकूफ नजर आ रहा था', केएल राहुल ने बताया अपना फैन मूमेंट

IPL 2022: 'तब उस बल्‍लेबाज के आगे मैं बेवकूफ नजर आ रहा था', केएल राहुल ने बताया अपना फैन मूमेंट

वर्ल्ड क्रिकेट में भले ही केएल राहुल (KL Rahul) को इन दिनों सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में माना जाता हो लेकिन उन्होंने अब एक बड़ा खुलासा किया है. राहुल (KL Rahul) का मानना है कि वह जब भी आईपीएल (IPL) के दौरान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से कुछ बात करते थे तो उनके मूंह से शब्द नहीं निकलते थे. राहुल को ऐसा लगता था कि वह डिविलियर्स के आगे एक बेवकूफ की तरह पेश आ रहे हैं. कुछ इस तरह से वह डिविलियर्स को पसंद करते थे कि उनके सामने कोई शब्द नहीं बोल पाते थे. जबकि राहुल को उनसे कई सवाल करने होते थे. हालांकि राहुल इन दिनों आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं और एक समय वह विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल में खेला करते थे.

2013 में किया था आईपीएल डेब्यू 
गौरतलब है कि केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर साल 2013 में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल खेलना शुरू किया था. ऐसे में ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस यूट्यूब चैनल पर राहुल ने आरसीबी के साथ बीते हुए समय को याद करते हुए कहा, "जैसे एक बच्चे को स्टोर में उसकी मनपसंद कैंडी मिल जाती है तो वह काफी खुश हो जाता है. मेरे लिए भी आरसीबी में जब पहुंचा तो मेरे फेवरेट खिलाड़ी एबी डिविलियर्स वहां पर मौजूद थे. जो आज भी मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में सबसे उपर हैं."

डिविलियर्स के सामने कुछ समझ नहीं आता 
राहुल ने डिविलियर्स के बारे में अपने फैन बॉय मूमेंट को लेकर आगे कहा, "मैं हमेशा उनके बल्लेबाजी के वीडियो देखता रहता हूं. न सिर्फ तब जब साउथ अफ्रीका जाना होता है बल्कि उस समय भी जब कहीं भी क्रिकेट खेलना होता है. मैं उनसे हमेशा सीखता रहता हूं. डिविलियर्स के साथ मेरे रिश्ते काफी शानदार हैं लेकिन जब भी मैं उनके सामने होता हूं तो उनसे बात करने के लिए मेरे शब्द ही नहीं निकलते हैं. ऐसा लगता है कि उनके सामने बिलकुल बेवकूफ जैसा अहसास होता है. हालांकि मन में उनसे पूछने के लिए कई सवाल होते हैं लेकिन सामने से कुछ समझ नहीं आता है. डिविलियर्स के प्रति मेरा कुछ ऐसा फैन मूमेंट रहा है."