आईपीएल मीडिया राइट्स की बिक्री से बीसीसीआई को रिकॉर्ड कमाई हुई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगले पांच साल यानी 2023 से 2027 के आईपीएल मीडिया राइट्स 48390 करोड़ रुपये में बेचे हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह जानकारी दी है. इसके तहत पैकेज ए यानी भारत के टीवी राइट्स 23,575 करोड़ रुपये में डिज्नी स्टार ने लिए हैं. वहीं पैकेज बी यानी भारत के डिजिटल राइट्स 20,500 करोड़ रुपये में वायकॉम 18 को मिले हैं. इसी तरह पैकेज सी यानी चुनिंदा 18 मैचों के डिजिटल प्रसारण के अधिकार वायकॉम ने 3,258 करोड़ रुपये में लिए हैं. पैकेज डी यानी बाकी देशों के राइट्स वायकॉम और टाइम्स इंटरनेट ने 1057 करोड़ रुपये में जीते हैं.
बीसीसीआई को अब अगले पांच साल में 410 मैच कराने पर आईपीएल में हरेक मैच के लिए मीडिया राइट्स से 118 करोड़ रुपये मिलेंगे. बीसीसीआई की योजना है कि 2026 और 2017 के आईपीएल सीजन में मैचों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. अभी एक आईपीएल सीजन में 10 टीमों के साथ 74 मैच कराए जा रहे हैं. 2026 और 2027 में यह संख्या हर सीजन में 84 और 94 मैच कराने की है.
क्या हैं पैकेज
पैकेज A- भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स इसमें शामिल हैं. इसे डिज्नी स्टार ने लिया है. उसने पांच साल के लिए 23575 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. स्टार इंडिया एक मैच के लिए 57.5 करोड़ रुपये देंगे. इसका मतलब है कि भारत में टीवी पर मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर दिखेंगे.
पैकेज B- इसमें भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स मिले हैं. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिकाना हक वाली वायकॉम18 ने हासिल किए हैं. उसने 20,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई. एक मैच के लिए 50 करोड़ रुपये. भारत में ऑनलाइन मैच देखने हैं तो वूट सेलेक्ट पर देखे जाएंगे. वैसे कहा जा रहा है कि वायकॉम18 ग्रुप नई ऐप लॉन्च करने जा रहा है.
पैकेज C- इसमें डिजिटल के लिए हर सीजन में चुनिंदा 18 मैच शामिल होंगे. इन राइट्स को भी वायकॉम ने लिया है. उसने इसके लिए 3,258 करोड़ रुपये की बोली लगाई. एक मैच के लिए 33.24 करोड़ रुपये. इस पैकेज में ओपनिंग मैच, वीकेंड मैच, प्लेऑफ और फाइनल मैच शामिल रहेंगे. यह मैच भी वूट सेलेक्ट पर देखे जाएंगे.
पैकेज D- इसमें विदेशी मार्केट के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स शामिल हैं. विदेशी मार्केट से मतलब है भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर. इसके राइट्स वायकॉम और टाइम्स इंटरनेट ने लिए हैं. इसके लिए कुल बोली 1,057 रुपये की लगी है. एक मैच के करीब 2.6 करोड़ प्रति मैच. ग्रुप डी में वायकॉम18 ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन के प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं. वहीं टाइम्स इंटरनेट ने मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका और अमेरिका के राइट्स लिए हैं.