नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन शायद जब दिन बुरा हो तो इतना ही काफी नहीं होता. यही वजह है कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए इस मैच में और भी बुरा हुआ. राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया जिसके लिए उनकी 20 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मैच नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था. केएल राहुल ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code of Conduct) के लेवल-1 के इस दोष को स्वीकार कर लिया है.
स्टोइनिस को फटकार
वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के लिए भी हार के अलावा इस मैच से एक और निराशाजनक खबर आई. स्टोइनिस को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए इस मैच में अंपायर के फैसले पर निराशा जताने का दोषी पाया गया है. हालांकि उनकी मैच फीस नहीं काटी गई है लेकिन स्टोइनिस को इसके लिए कड़ी फटकार लगाई गई है. ये वाकया लखनऊ की पारी के आखिरी ओवर में हुआ था. तब स्टोइनिस जोश हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए थे जिसके बाद उन्होंने अंपायर की ओर देखकर अपना गुस्सा जाहिर किया.
ऐसा रहा मैच का नतीजा
आईपीएल 2022 के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें कप्तान फाफ डुप्लेसी के 96 रनों का अहम योगदान रहा. इसके अलावा शाहबाज अहमद ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की तरफ से दुश्मंता चमीरा और जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे. होल्डर ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए तो चमीरा ने 3 ओवर में 31 रन की एवज में दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी. टीम के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए जबकि कप्तान केएल राहुल ने 30 और मार्कस स्टोइनिस ने 24 रन बनाए. बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए.