मुंबई की लाल मिट्टी से सजी पिच पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होने वाले टी20 मैच में बल्लेबाजों नहीं बल्कि गेंदबाजों के बीच शानदार जंग देखने को मिली. जिसमें बैंगलोर (RCB vs KKR) के गेंदबाजों ने बाजी मारी और 128 रन पर केकेआर को समेटने के बाद 3 विकेट से आईपीएल 2022 की पहली जीत दर्ज की. पिछला मैच जीतकर आने वाली केकेआर के बल्लेबाज बैंगलोर के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और डेब्यू करने वाले आकश दीप की गेंदों का पूरे 20 ओवर तक भी जवाब नहीं दे सके और उन्हें मुंह की खानी पड़ी. हालांकि छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर के भी 2.1 ओवर में 17 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर चुके थे लेकिन अंत में हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक की पारी से बैंगलोर ने गिरते-पड़ते रोमांचक बाजी को अपने नाम कर लिया. इस तरह मैच में कुल 17 विकेट गिरे लेकिन बैंगलोर की गेंदबाजी के आगे केकेआर के गेंदबाज फीके साबित हुए.
13 गेंद में गिरे तीन विकेट
गौरतलब है कि 129 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत खराब रही और उसके टॉप आर्डर के बल्लेबाज अनुज रावत (0), फाफ डुप्लेसी (5) और विराट कोहली (12) महज 2.1 ओवर में 17 रन के स्कोर पर पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद चौथे विकेट के लिए डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई. तभी विली 28 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने और उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरें शाहबाज अहमद ने रदरफोर्ड के साथ दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और केकेआर के गेंदबाजों पर हल्ला बोलते हुए शाहबाज ने 20 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया. लेकिन 18 वें ओवर में दोनों सेट बल्लेबाज शाहबाज और रदरफोर्ड 28 रन बनाकर चलते बने. जिससे मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा. ये दोनों विकेट टीम साउदी ने लेकर बाजी पलटने की पूरी कोशिश की.
67 रन पर केकआर की आधी टीम हुई धड़ाम
मैच में इससे पहले डी वाई पाटिल मैदान पर बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई. बैंगलोर के लिए पहला विकेट पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने वेंकटेश (10) को चलता करके हासिल किया. इसके बाद देखते ही देखते 67 रन के स्कोर पर केकेआर के 5 विकेट गिर चुके थे. जिसमें डेब्यू करने वाले आकश दीप और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट चटकाए थे. जिसमें अजिंक्य रहाणे (9), श्रेयस अय्यर (13), नितीश राणा (10) और सुनील नरेन (12) पवेलियन जा चुके थे.
हर्षल ने दो ओवर मेडन डालकर चटकाए दो विकेट
ऐसे में 67 रन पर आधी टीम के पवेलियन जाने के बाद अपने 400वें टी20 मैच में आंद्रे रसेल ने कुछ हाथ खोले लेकिन हर्षल पटेल ने इसी बीच पारी के 12वें ओवर को मेडन डालते हुए सैम बिलिंग्स (14 रन) तो उसके बाद पारी के 14वें ओवर में आंद्रे रसेल को 25 रन पर चलता करके केकेआर की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. इस तरह दो ओवर मेडन डालकर दो विकेट चटकाने वाले हर्षल आईपीएल इतिहास के दूसरे ऐसे गेंदबाज बने. इससे पहले आईपीएल इतिहास में बैंगलोर के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साल 2020 सीजन में दो ओवर मेडन डाले थे. जिसके बाद अब हर्षल पटेल ने यह कारनामा करके दिखाया है.
10वें विकेट के लिए उमेश-वरुण ने जोड़े 27 रन
रसेल और बिलिंग्स के आउट होने के बाद अंतिम विकेट के लिए उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती के बीच 27 रनों की अहम साझेदारी हुई लेकिन आकश ने उमेश यादव को 18 रन के स्कोर पर बोल्ड करके केकेआर की पारी का अंत कर दिया और उनकी टीम 18.5 ओवर में 128 रन ही बना सकी. वरुण 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
बैंगलोर के गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन
आरसीबी के लिए सभी गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. जिसमें श्रीलंका से आने वाले वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट तो डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने 3.5 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा हर्षल ने भी 4 ओवर में दो ओवर मेडन डालकर 11 रन देकर दो विकेट निकाले.