RCB vs KKR : 19वें ओवर में वेंकटेश ने लुटाए 10 रन और आरसीबी ने पलटी बाजी, कप्तान श्रेयस ने अब दी गलती पर सफाई

RCB vs KKR : 19वें ओवर में वेंकटेश ने लुटाए 10 रन और आरसीबी ने पलटी बाजी, कप्तान श्रेयस ने अब दी गलती पर सफाई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 6वें मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) को अपने दूसरे पहले मैच में पहली हार झेलनी पड़ी. जबकि दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने दूसरे मैच में जीत का खाता खोला. केकेआर (Kolkata Knight Riders) की बल्लेबाजी मैच के दौरान फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 128 रन ही बना सकी थी. जिसके जवाब में केकेआर के गेंदबाजों ने अंत तक जंग जारी रखी लेकिन दिनेश कार्तिक के तूफानी अंदाज के आगे केकेआर इतने कम स्कोर को बचाने में नाकामयाब रहा. 

12 गेंद में चाहिए थे 17 रन

दरअसल, बैंगलोर को अंत में 12 गेंदों में 17 रन चाहिए थे और केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कराने वाले वेंकटेश अय्यर को अचानक गेंद थमा दी. ऐसे अहम मौके पर वेंकटेश को ओवर देना भारी पड़ गया और उन्होने 10 रन लुटा डाले. ऐसे में वेंकटेश को गेंदबाजी देने पर फैंस अय्यर की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे. जिस पर अय्यर ने हार के बाद सफाई दी है. 


ऐसा रहा मैच का हाल 

वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे केकेआर की टीम जैसे-तैसे 100 का स्कोर पर करके 128 रन बना सकी. बैंगलोर के लिए सबसे अधिक 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 4 विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिए. इसके जवाब में बैंगलोर की हालत भी एक समय खराब लग रही थी जब 17 रन पर उसका टॉप आर्डर पवेलियन जा चुका था लेकिन अंत में शाहबाज अहमद (27), शेरफेन रदरफोर्ड (28) और दिनेश कार्तिक (14) के बहुमूल्य रनों का योगदान दिया. जिससे बैंगलोर ने 4 गेंद रहते टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करके 2 अंको से अंक तालिका में खाता खोला.