IPL पर शाहिद अफरीदी का जोरदार बयान, कहा- भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार, जो वो कहेगा वही होगा

IPL पर शाहिद अफरीदी का जोरदार बयान, कहा- भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार, जो वो कहेगा वही होगा


दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने अब मीडिया राइट्स (Media Rights) के मामले में भी सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. जिसके चलते आईपीएल के एक मैच की कीमत करीब 118 करोड़ तक चली गई है. जबकि 2023 से 2027 के आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) 48390 करोड़ रुपये में बिके हैं. इस तरह महंगे मीडिया राइट्स बिकने के बाद बीसीसीआई आईपीएल के मैचों की संख्या 74 से बढ़ाकर 94 तक कर सकता है. जबकि इसके लिए ढाई महीने की विंडो भी तलाश रहा है. इस दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट न होने के लिए बीसीसीआई अब आईसीसी से बातचीत भी करेगा. ऐसे में आईपीएल को रिकॉर्ड तोड़ते देख पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ा बयान दिया और कहा कि अब भारत जैसा चाहेगा वर्ल्ड क्रिकेट में वैसा ही होगा. 


ढाई महीन की विंडो के खिलाफ पाकिस्तान 

गौरतलब है कि आईपीएल के मीडिया राइट्स बिकने के बाद ढाई महीन की विंडो के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मानना है कि इससे उनके घरेलू कार्यक्रम को नुकसान होगा. क्योंकि कई धाकड़ खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे. वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने से मनाही है. जिसके चलते शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के समा टीवी चैनल पर कहा, "अब सब कुछ बाजार और अर्थव्यवस्था के अंतर्गत आता है. इस समय क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार भारत में हैं तो वह लोग जो कहेंगे वही होगा।"


जय शाह ने रखी थी ढाई महीने विंडो की बात 

अफरीदी से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने भी आपत्ति जताई थी. जिसमें उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में कहा था कि अगले एफटीपी चक्र से आईपीएल के लिए ढाई महीने का विंडो रहेगा ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इसमें खेल सके. हमने दूसरे बोर्ड और आईसीसी से भी इस पर बात की है.


जय शाह के इस बयान पर पीसीबी के एक अधिकारी ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि आईसीसी बोर्ड की बैठक बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान जुलाई में होगी और इस मसले पर बात की जाएगी. क्रिकेट में पैसा आते देखना अच्छा है लेकिन आईपीएल के लिये हर साल शीर्ष क्रिकेटरों को पूरी तरह से बुक करने की बीसीसीआई की योजना का अंतरराष्ट्रीय बाइलेटरल सीरीज पर विपरीत असर पड़ेगा.