इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के दूसरे चरण के पहले ही दिन सबसे बड़ी खबर आई। खबर ये है कि विराट कोहली इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट साल 2013 से आरसीबी के कप्तान थे, लेकिन एक बार भी अपनी टीम को खिताबी मंजिल तक नहीं पहुंचा सके। ऐसे में उन पर टीम को चैंपियन बनाने का दबाव हमेशा से बना हुआ था।
बहरहाल, जो भी हो विराट कोहली का ये उनके प्रशंसकों को हालिया समय में दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले कोहली ने अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके भी सभी को चौंका दिया था।
विराट कोहली ने रविवार को आरसीबी के हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो में कहा, मैं मौजूदा सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दूंगा लेकिन बतौर खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलता रहूंगा। दिलचस्प बात है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक ही समय में अपनी अपनी आईपीएल टीमों की कप्तानी संभाली थी। लेकिन जहां विराट साल 2013 से एक भी खिताब नहीं जीत सके वहीं रोहित ने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाया।